दरअसल, कोविड महामारी के आने के बाद से ही मास्क सबकी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है। इसके बिना घर से बाहर नहीं निकला जा सकता है। सेलेब्स भी कोविड प्रोटोकॉल को पूरी तरह फॉलो करते हैं। ऐसे में अमिताभ बच्चन भी पूरी सावधानी के साथ लॉकडाउन खत्म होने के बाद काम पर लौटे।
सोमवार को बिग बी ने अपनी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की। तस्वीर में अपने सिग्नेचर ब्लैक कलर मास्क में दिखे। जब भी बिग बी बाहर निकलते हैं तो इसी मास्क को लगाते हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वह काम पर वापस लौट चुके हैं। अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, ‘सुबह के 7 बजे… काम को जाते हुए…दूसरे लॉकडाउन के बाद शूटिंग का पहला दिन… pangolin मास्क के साथ और मैनिफेस्टेशन: हर दिन हर नए तरीके से चीजें बेहतर, बेहतर और बेहतर होंगी।’ बिग बी के इस पोस्ट पर 8 लाख से ज्यादा लाइक्स आए।
वहीं, जब मास्क के बारे में सर्च की गई तो पता चला कि ये pangolin मास्क है, जिसमें आसानी से सांस ली जा सकती है। इसके अलावा, यह बेहद स्टाइलिश और कम्फर्टेबल है। इसके साथ ही, इसकी कीमत भी काफी है। ऑनलाइन स्टोर्स पर pangolin मास्क 2500 रुपये का है।