
Priyanshu Kshatriya Arrest
Priyanshu Kshatriya Arrest : बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मराठी फिल्म 'झुंड' (Jhund) इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके को-स्टार रहे एक्टर प्रियांशु क्षत्रिय (Priyanshu Kshatriya) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियांशु क्षत्रिय को महाराष्ट्रा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। दरअसल, अमिताभ बच्चन के को स्टार 18 वर्षीय प्रियांशु क्षत्रिय पर चोरी के मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद उन्हें अरेस्ट (Priyanshu Kshatriya Arrest) किया गया है।
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की मराठी फिल्म झुंड (Amitabh Bachchan Jhund) में प्रियांशु क्षत्रिय ने काफी महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। वहीं अब खबर है कि नागपुर पुलिस की ओर से प्रियांशु क्षत्रिय को गिरफ्तार कर लिया गया है। नागपुर पुलिस के एक अधिकारी की ओर सूचना दी गई है कि, सूबे के मनकापुर इलाके के निवासी प्रदीप मंडावे के घर हाल ही में 5 लाख की नकदी और आभूषणों की चोरी हुए हैं। जिसके बाद पीड़ित की ओर से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
उधर, मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। जिसमें एक नाबालिग संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने चोरी का जिम्मेदार एक्टर प्रियांशु क्षत्रिय को ठहराया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने प्रियांशु क्षत्रिय को गिरफ्तार कर लिया (Priyanshu Kshatriya Arrest) और कोर्ट के सामने पेश किया। वहीं कोर्ट ने 25 नवंबर तक प्रियांशु को पुलिस कस्टेडी में रहने का आदेश दिया है।
उधर, नागपुर पुलिस का कहना है कि चोरी का सारा सामान और नकदी बरामद की जा चुकी है। गौरतलब है कि इससे पहले ट्रेन में मोबाइल चोरी के मामले को लेकर भी 'झुंड' (Jhund) मूवी स्टारर प्रियांशु क्षत्रिय (Priyanshu Kshatriya) का नाम सामने आया था।
Updated on:
25 Nov 2022 03:02 pm
Published on:
25 Nov 2022 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
