scriptअमिताभ बच्चन का प्रेरणादायक सुविचार: जिंदगी को लेकर महानायक ने बताई गहरी बात | Amitabh Bachchan motivational quotes in Hindi | Patrika News
बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन का प्रेरणादायक सुविचार: जिंदगी को लेकर महानायक ने बताई गहरी बात

अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने जीवन को लेकर अपने विचार रखते हुए लिखा, ‘जिंदगी कभी हार नहीं मानती और यह कभी आसानी से हार न मानने की अपील करती है। यही जिंदगी की खासियत है। जिंदगी निरंतर एक मरम्मत का काम है…।

Nov 20, 2019 / 08:23 pm

पवन राणा

amitabh1.png

,,

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) कई बार ऐसी बातें कह जाते हैं कि उनकी इन बातों को सुविचारऔर प्रेरणा ( motivational quotes ) के रूप में लिया जा सकता है। हाल ही में अमिताभ ने अपने ब्लॉग के जरिए जिंदगी पर अपना नजरिया रखा। उनका कहना है कि जिंदगी कभी हार नहीं मानती हैं और यह कभी आसानी से हार न मानने की अपील करती है, यही जिंदगी की खासियत है।

amitabh1-1445439665_835x547.jpg

अमिताभ ने जीवन को लेकर अपने विचार रखते हुए लिखा, ‘जिंदगी कभी हार नहीं मानती और यह कभी आसानी से हार न मानने की अपील करती है। यही जिंदगी की खासियत है। जिंदगी निरंतर एक मरम्मत का काम है…। हर दिन के शुरू होते ही इस बात की अपेक्षा रहती है कि आगे क्या होगा, किन प्रयासों का सामना करना होगा। यहां जो भी है, अज्ञात है। अन्तत: रहस्योद्घाटन होता है कि यह निरंतर एक प्रगति का काम था और किसी को यह करना ही था, क्योंकि इसे मरम्मत की जरूरत है… सुलझाए जाने की जरूरत है… उपाय की जरूरत है।

amitabh_bachchan_mefi.jpeg

उन्होंने इसमें उल्लेख किया है कि किस तरह से एक इंसान को हर रोज संघर्षो से होकर गुजरना पड़ता है, ‘धूल, गंदगी, मिट्टी, बारिश और गर्मी’ इन बाधाओं के होते हुए भी वह जीवित रहने के लिए अपने संघर्ष को जारी रखता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अमिताभ बच्चन का प्रेरणादायक सुविचार: जिंदगी को लेकर महानायक ने बताई गहरी बात

ट्रेंडिंग वीडियो