बिग बी ने अपने ब्लॉग में बताया कि उन्होंने बताया कि फिलहाल पूरी तरह ठीक होने में उन्हें कुछ वक्त लगेगा। बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ”रिब कार्टिलेज पॉप हो गया है और दाहिनी रिब केज की साइड की मांसपेशी फट गई है। चोट लगने के बाद शूटिंग भी रोक दी गई है।”
इस खबर के साथ ही बिग ने एक और बात कही है। उन्होंने एक अपील की है, जिसके चलते सालों से आ रही प्रथा पर फिल्हाल रोक लग जाएगी। बिग गी ने ब्लॉग में लिखा कि, ‘जब तक मैं ठीक नहीं हो जाता, तब तक के लिए सारा कामकाज बंद कर दिया गया है। मैं जलसा में आराम कर रहा हूं। जरूरी चीजों के लिए ही थोड़ा बहुत चलूंगा। हां, आराम तो चलता ही रहेगा। मेरे लिए यह कहना काफी मुश्किल है पर मैं जलसा के गेट पर अपने चाहने वालों से नहीं मिल पाऊंगा तो वो ना आएं। आप उन लोगों को भी यह बात बता दें, जो जलसा आने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा बाकी सब ठीक है।’
इस खबर के साथ ही बिग ने एक और बात कही है। उन्होंने एक अपील की है, जिसके चलते सालों से आ रही प्रथा पर फिल्हाल रोक लग जाएगी। बिग गी ने ब्लॉग में लिखा कि, ‘जब तक मैं ठीक नहीं हो जाता, तब तक के लिए सारा कामकाज बंद कर दिया गया है। मैं जलसा में आराम कर रहा हूं। जरूरी चीजों के लिए ही थोड़ा बहुत चलूंगा। हां, आराम तो चलता ही रहेगा। मेरे लिए यह कहना काफी मुश्किल है पर मैं जलसा के गेट पर अपने चाहने वालों से नहीं मिल पाऊंगा तो वो ना आएं। आप उन लोगों को भी यह बात बता दें, जो जलसा आने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा बाकी सब ठीक है।’
यह भी पढ़ें
सारा अली खान को भाई इब्राहिम को बर्थडे विश करना पड़ा भारी
बिग बी ने फैंस को मना करते हुए कहा है कि वो घर के आगे उस दिन भीड़ ना लगाएं।हालांकि ये पहली बार नहीं है जब बिग बी सेट पर घायल हुए हों, इससे पहले 26 जुलाई 1982 को फिल्म कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे। ये हादसा तब हुआ था, जब एक एक्शन सीन के दौरान मार्शल आर्ट में माहिर पुनीत इस्सर ने उन्हें जोरदार मुक्का मार दिया था। अमिताभ की हालत बहुत बिगड़ गई थी। इसके बाद अमिताभ की इमरजेंसी सर्जरी की गई थी।
यह भी पढ़ें