बिग बी को हो गया था एक्ट्रेस की मौत का एहसास
श्रीदेवी की मौत की खबर से पहले सही के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्विट किया था, जो एक्ट्रेस की मौत के बाद काफी वायरल भी हुआ था। बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘न जाने क्यूं , एक अजीब सी घबराहट हो रही है!!’। इस ट्वीट के बाद ही श्रीदेवी के निधन की खबर ने इंडस्ट्री के लोगों की नींद उड़ा दी थी। इतना ही नहीं महानायक के इस ट्वीट पर लोगों ने रिप्लाई करते हुए कहा था कि इसी को ‘Sixth Sense कहते हैं’।
ये सुपहिट फिल्में दी हैं श्रीदेवी ने
श्रीदेवी ने अपने दौर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें सदमा, चांदनी, हिम्मतवाला, तोहफा, नगीना, हीर रांझा, रूप की रानी चोरों का राजा, लाडला, जुदाई जैसी कई यादगार फिल्मों के नाम शामिल है। साथ ही उनके बेहतरीन अभिनय ने हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। आखिरी बार श्रीदेवी को ‘मॉम’ फिल्म में देखा गया था। खास बात ये है कि उनकी ये आखिर फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर हिट गई थी।