बॉलीवुड

कैसे हुई थी Sridevi की मौत? आज भी है रहस्य, Amitabh Bachchan को पहले ही हो गया था एहसास!

इस ऐसे खूबसूरत एक्ट्रेस जिनके निधन की खबर ने बॉलीवुड से लेकर साउथ और पूरे देश को सदमे में डाल दिया था। हर कोई उनके निधने से शोक में थे, लेकिन एक शख्स जिसको उनकी मौत का एहसासा पहले ही हो चुका है। आज भी श्रीदेवी (Sridevi) की मौत रहस्य ही है।

Nov 06, 2022 / 04:46 pm

Vandana Saini

कैसे हुई थी Sridevi की मौत? आज भी है रहस्य

खूबसूरत और चुलबुली श्रीदेवी (Sridevi) का नाम आज भी बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज अभिनेत्रियों में गिना जाता है। श्रीदेवी ने बेहद ही छोटी उम्र से अभिनय की दुनिया में अपने कदम जमा लिए थे। उन्होंने पहले साउथ की कई फिल्मों में काम किया। उनके अभिनय का जादू लोगों और निर्देशकों पर ऐसा चला की हर निर्माता-निर्देशक उनके साथ फिल्म बनाने के लिए बेताब रहता था और हर दर्शक उनकी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया करता था। श्रीदेवी ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में कान किया है। आज भी उनके फैंस और इंटस्ट्री लोगों को उनकी कमी खलती है। आज भले ही श्रीदेवी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्म उनके गाने और उनके चुलबुल किरदार उनकी यादों को जिंदा रखे हुए है।

sridevi_amitabh_bachchan_3.jpg
https://twitter.com/SrBachchan/status/967485556115480576?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/Sridevi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बिग बी को हो गया था एक्ट्रेस की मौत का एहसास

श्रीदेवी की मौत की खबर से पहले सही के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्विट किया था, जो एक्ट्रेस की मौत के बाद काफी वायरल भी हुआ था। बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘न जाने क्यूं , एक अजीब सी घबराहट हो रही है!!’। इस ट्वीट के बाद ही श्रीदेवी के निधन की खबर ने इंडस्ट्री के लोगों की नींद उड़ा दी थी। इतना ही नहीं महानायक के इस ट्वीट पर लोगों ने रिप्लाई करते हुए कहा था कि इसी को ‘Sixth Sense कहते हैं’।

ये सुपहिट फिल्में दी हैं श्रीदेवी ने

श्रीदेवी ने अपने दौर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें सदमा, चांदनी, हिम्मतवाला, तोहफा, नगीना, हीर रांझा, रूप की रानी चोरों का राजा, लाडला, जुदाई जैसी कई यादगार फिल्मों के नाम शामिल है। साथ ही उनके बेहतरीन अभिनय ने हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। आखिरी बार श्रीदेवी को ‘मॉम’ फिल्म में देखा गया था। खास बात ये है कि उनकी ये आखिर फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर हिट गई थी।

यह भी पढ़ें

धोखाधड़ी मामले के बीच Sapna Chaudhary ने वीडियो शेयर कर कहा – ‘समझोता करना हमारे बस की बात नहीं’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कैसे हुई थी Sridevi की मौत? आज भी है रहस्य, Amitabh Bachchan को पहले ही हो गया था एहसास!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.