निर्देशक चंद्रा बरोट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म को पहले तीन सुपरस्टार्स ठुकरा चुके थे। जिसमें देव आनंद, जीतेंद्र और धर्मेंद्र जैसे उस वक्त के बड़े नाम शामिल थे। तीनों को ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी। ऐसे में चंद्रा बरोट ‘डॉन’ के रोल के लिए अमिताभ के पास गए और वो फिल्म करने के लिए तुरंत राजी हो गए।
यह भी पढ़ें
इस बात के लिए हर रोज रात को ऐश्वर्या राय से माफी मांगते हैं अभिषेक बच्चन
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल में नजर आए थे। इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था। अमिताभ के साथ इस फिल्म में जीनत अमान, हेलन, प्राण और मैक मोहन जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था। वहीं, साल 2006 में फरहान अख्तर ने लेकर इस फिल्म का रीमेक बनाया। इसके बाद 2011 में उन्होंने ‘डॉन 2’ का भी निर्माण किया, इन दोनों ही फिल्मों में शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था और ये दोनों ही फिल्में हिट रही थी।