scriptऐश्वर्या-अभिषेक की अनबन के बीच अमिताभ बच्चन ने किया ये काम, ‘प्रतिक्षा’ बंगला किसी और को कर दिया गिफ्ट | Amitabh Bachchan gifts bungalow Pratiksha special person news about am | Patrika News
बॉलीवुड

ऐश्वर्या-अभिषेक की अनबन के बीच अमिताभ बच्चन ने किया ये काम, ‘प्रतिक्षा’ बंगला किसी और को कर दिया गिफ्ट

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने अपना बंगला इस खास शख्स को गिफ्ट कर दिया है, आईये जानते हैं कौन है वो…

Nov 25, 2023 / 10:14 am

Priyanka Dagar

amitabh_bachchan_pratiksha_bunglow.jpg

अमिताभ बच्चन ने अपना ‘प्रतीक्षा’ बंगला इस शख्स को कर दिया गिफ्ट

Amitabh Bachchan Prateeksha: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमिताभ बच्चन ने अपना फेमस बंगला ‘प्रतीक्षा’ अपनी जिंदगी के खास इंसान को गिफ्ट कर दिया है। अमिताभ बच्चन आज बॉलीवुड के शान कह जाते हैं उन्होंने अपनी जगह बनाने के लिए खूब मेहनत की है और आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के अमीर स्टार्स में से एक हैं, उनका बंगला काफी खूबसूरत है और उन्होंने जिस शख्स को अपना घर तोहफे में दिया है आईये आपको बताते हैं कौन है वो…

ये स्पेशल पर्सन है वो जिसे दिया ‘प्रतीक्षा’ बंगला (Amitabh Bachchan Gifted Bungalow)
अमिताभ बच्चन के पास मुंबई के जुहू इलाके में तीन बंगले हैं ‘जलसा’, ‘प्रतीक्षा’ और ‘जनक’। तीनों ही बंगले काफी बड़े और आलीशान महल से कम नहीं हैं इसके अलावा बिग बी के पास ‘वत्स’ नाम का एक और लग्जीरियस बंगला भी है। इनमें से एक बंगला उन्होंने अपने दिल के सबसे करीब शख्स को गिफ्ट कर दिया है। खबर है कि अमिताभ बच्चन ने इस बार दिवाली से पहले अपना लग्जीरियस और आलीशान बंगला ‘प्रतीक्षा’ को अपनी लाडली बेटी श्वेता बच्चन को गिफ्ट कर दिया है।
amitabh_bachchan.jpg
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी प्रतीक्षा में हुई थी (Abhishek Bachchan And Aishwarya Rai)
मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक इस बंगले ‘प्रतीक्षा’ कि कीमत 50.63 करोड़ रुपए है जिसे उन्होंने अपनी बेटी श्वेता के नाम कर दिया है। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके के ‘जलसा’ बंगले में रहते हैं। वहीं उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की शादी अपने आलीशान बंगले ‘प्रतीक्षा’ में ही दी थी। इसी बंगले में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की रॉयल वेडिंग हुई थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऐश्वर्या-अभिषेक की अनबन के बीच अमिताभ बच्चन ने किया ये काम, ‘प्रतिक्षा’ बंगला किसी और को कर दिया गिफ्ट

ट्रेंडिंग वीडियो