अमिताभ बच्चन को ट्वीट को लेकर किया जा रहा ट्रोल
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में मुंबई की सड़कों की तारीफ करते हुए कहा, “बेहतरीन सड़कें, सुरंगें, मजबूत निर्माण, कोई ट्रैफिक जाम नहीं।” बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “यो! एक बहुत बड़े बदलाव के चलते समय से पहले यहां, काम के लिए थोड़ा और समय मिला। जुहू स्थित घर से मरीन ड्राइव तक का सफर महज 30 मिनट का, इसके पीछे बेहतरीन सड़कें, सुरंग, मजबूत निर्माण और ट्रैफिक फ्री रास्ता है।”अमिताभ बच्चन ने जैसे ही रोड कंस्ट्रक्शन को लेकर ट्वीट किया तुरंत एक्टर को ट्रोल किया जाने लगा। एक यूजर ने लिखा है कि इतनी चाटुकारिता?, एक ने लिखा है कि मोदी और नितिन गडकरी जी को थैंक्यू बोल दीजिए।