scriptएक सीन को लेकर महानायक अमिताभ से भिड़े निर्देशक विजय कृष्णा आचार्य | Amitabh Bachchan gets into argument with Thugs of Hindostan director | Patrika News
बॉलीवुड

एक सीन को लेकर महानायक अमिताभ से भिड़े निर्देशक विजय कृष्णा आचार्य

अमिताभ बच्चन और ‘ठग्स आॅफ हिंदुस्तान’ के डायरेक्टर के बीच एक विशेष सीन को लेकर बहस हुई, जिसके बाद 3 घंटे शूटिंग रोक दी गई…

Oct 03, 2017 / 02:41 pm

भूप सिंह

Amitabh_Bachchan

Amitabh_Bachchan

मेगास्टार अमिताभ बच्चन और फिल्म ‘ठग्स आॅफ हिंदुस्तान’ के डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य के बीच एक पर्टिकुलर सीन को शूट करने को लेकर जबरदस्त झगड़ा हुआ, जिसके बाद 3 घंटे के लिए शूटिंग रोक दी गई। बता दें अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार आमिर खान काम कर रहे है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन एक विशेष शॉट को लेकर नाखुश थे जबकि डायरेक्टर इसको लेकर अटल था। दोनों के बीच बातचीत इतनी बढ़ गई कि फिल्म सेट पर तनाव पैदा हो गया। फिर आमिर खान ने इस विवाद को शांत करने के लिए काफी जदोजहद की। तब जाकर फिल्म की शूटिंग पूरी हो पाई।

एक सूत्र ने इस बारें बात करते हुए बताया कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन इस फिल्म में इतनी गहरी रूची ले रहे है कि एक विशेष सीन के शूट के समय पर डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य के साथ बहस कर बैठे। इसके बाद शूटिंग को 3 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। बाद में मामला आमिर खान ने शांत कराया और फिर शूटिंग शुरू हुई। आमिर खान सेट पर पैदा हुए तनाव को दूर करने के लिए एक—दो जोक सुनाए। हालांकि, डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य ने इस तरह की सभी रिपोर्ट से इनकार करते हुए कहा कि इन सब बातों में कोई सच्चाई नहीं है। अमिताभ बच्चन के साथ काम करने में बहुत खुशी है और वह बेहद पेशेवर हैं।

बता दें फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प हैं। कुछ दिनों पहले आमिर खान और अमिताभ बच्चन का लुक मीडिया में वायरल हुआ था। तब से आमिर ने सेट पर पहरा काफी बढ़ा दिया है। फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है। फिल्म चार लुटेरो लुटेरों आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ की कहानी है। कुछ दिनों पहले हमने आपको बताया था कि फिल्म का सेट हॉलीवुड फिल्म पायरेट्स ऑफ़ केरिबियन से काफी मिलता जुलता है फिल्म चार लुटेरों की कहानी है जिसमे आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ दिखाई देने वाले है। फिल्म अगले साल दिवाली के मौके रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / एक सीन को लेकर महानायक अमिताभ से भिड़े निर्देशक विजय कृष्णा आचार्य

ट्रेंडिंग वीडियो