एक सूत्र ने इस बारें बात करते हुए बताया कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन इस फिल्म में इतनी गहरी रूची ले रहे है कि एक विशेष सीन के शूट के समय पर डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य के साथ बहस कर बैठे। इसके बाद शूटिंग को 3 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। बाद में मामला आमिर खान ने शांत कराया और फिर शूटिंग शुरू हुई। आमिर खान सेट पर पैदा हुए तनाव को दूर करने के लिए एक—दो जोक सुनाए। हालांकि, डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य ने इस तरह की सभी रिपोर्ट से इनकार करते हुए कहा कि इन सब बातों में कोई सच्चाई नहीं है। अमिताभ बच्चन के साथ काम करने में बहुत खुशी है और वह बेहद पेशेवर हैं।
बता दें फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प हैं। कुछ दिनों पहले आमिर खान और अमिताभ बच्चन का लुक मीडिया में वायरल हुआ था। तब से आमिर ने सेट पर पहरा काफी बढ़ा दिया है। फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है। फिल्म चार लुटेरो लुटेरों आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ की कहानी है। कुछ दिनों पहले हमने आपको बताया था कि फिल्म का सेट हॉलीवुड फिल्म पायरेट्स ऑफ़ केरिबियन से काफी मिलता जुलता है फिल्म चार लुटेरों की कहानी है जिसमे आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ दिखाई देने वाले है। फिल्म अगले साल दिवाली के मौके रिलीज होगी।