‘यह मां के जाने की याद है’
78 साल के अमिताभ बच्चन ने अपने अधिकारिक ब्लॉग ( Amitabh Bachchan Blog ) पर लिखा, ‘प्रस्थान का दुख एक निरंतर रहने वाला दु:ख है। यह एक मौन छोड़ जाता है और एक ऐसे खालीपन से भर जाता है जो लगता है कि कभी नहीं भरेगा, जो पीछे छूट जाते हैं उनके लिए यह दर्द असहनीय होता है और इसे समझना बहुत मुश्किल होता है। यह मां के जाने की याद है। वह हमें छोड़कर चली गईं। दुनिया में सभी माएं सबसे सुंदर हैं। ”यही कारण है कि वे मां हैं…” मैं जल्दी काम करूंगा और जो तय कार्यक्रम है उसे पूरा करूंगा। वह होती तो यही चाहतीं कि जाओ और काम करो। मुझे दुख से नहीं खुशी से याद करो।’
‘वह हम सब में बसती है’
दिग्गज अभिनेता ने आगे लिखा,’उसके गुजरने के वे क्षण हमेशा जेहन में बने रहेंगे, वो कभी नहीं मिटेंगे। उन्होंने हर स्थिति में हमारे लिए हंसी-खुशी और जीवन का सार लाया। सबसे हताश परिस्थितियों में भी वह आपके पास बैठी थीं, आपके माथे को सहलाया और अचानक उसकी हथेलियों की कोमलता ने सारी चिंता और भय को दूर कर दिया। वह हम सब में बसती है। उनकी स्मृति, उनकी उपस्थिति, उनका आशीर्वाद .. हमारे साथ आज की रात है और कई आने वाले कल में भी रहेगा।’