अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से अपने ट्विटर पर पिता और लेखक डॉ. हरिवंश राय बच्चन को लेकर एक ट्वीट (Amitabh Bachchan remembered his father) किया। दरअसल पोलैंड की सिटी व्रोकला को साहित्य के यूनेस्को शहर से सम्मानित किया गया है। जिसके उपलक्ष्य में वहां लेखक हरिवंश राय बच्चन की कविता मधुशाला (Harivansh Rai Bachchan Madhushala peom) का पाठ रखा गया। छात्रों ने उनकी कविता का पाठ किया और ये देखकर अमिताभ बच्चन की आंखें नम हो (Amitabh Bachchan got emotional for father) गईं।
उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा- इसे सुनकर मेरे आंसु निकल गए, पोलैंड की सिटी व्रोकला को साहित्य के यूनेस्को शहर (UNESCO City of Literature) से सम्मानित किया गया। आज छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय भवन की छत पर बाबूजी की कविता मधुशाला का पाठ किया। उन्होंने इससे ये संदेश दिया कि व्रोकला डॉ. हरिवंश राय बच्चन का शहर है। बिग बी का ये ट्वीट उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। साथ ही कई उनके पिता की अलग-अलग कविताएं भी शेयर कर रहे हैं।
बता दें कि अमिताभ बच्चन फैंस को सकारात्मक रहने का (Amitabh Bachchan message to fans) मैसेज भी दे चुके हैं। वो सोशल मीडिया पर फैली निगेटिविटी को लेकर काफी अपसेट हो गए थे। पिछले कुछ दिनों में अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली के कोरोना पॉजिटिव पाए (Amitabh Bachchan and family corona positive) जाने के बाद से लोग तरह-तरह की बातें करते देखे गए। लोगों का कहना था कि कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले आम इंसान का इलाज वैसे नहीं किया जाता जैसे बिग बी और उनके परिवार का हो रहा है। जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने लोगों को सकारात्मक रुख अपनाने की सलाह दी और नकारात्मक लोगों से बचने को कहा।