पर आपको जानकर हैरानी होगी की इस महोत्सव के दौरान अक्षय ने कुछ ऐसा किया की बिग बी नाराज हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें खुलेआम ट्वीट कर डाला। जी हां अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा की,-शर्मिंदा हूं कि अक्षय ने ये किया.. नहीं अक्षय को ऐसा नहीं करना चाहिए था।
पर आप इतना मत घबराइए दरअसल अमिताभ जी ने ये गुस्सा करके नहीं बल्कि शर्म आने की वजह से लिखा। जी हां हुआ यूं की अक्षय कुमार ने इस फेस्टिवल के दौरान बिग बी पैर छुए। अक्षय के ऐसा करते ही बिग बी ने उन्हें गले लगा लिया।
खेर अक्षय आज भी अमित जी की दिल से इज्जत करते हैं तभी तो उन्होंने मिलते ही उनसे आशिर्वाद ले लिया। इसके अलावा अगर अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन के फिल्मी करियर की बात करें तो बता दें फिल्मों की बात करें तो फिलहाल अमिताभ बच्चन भी आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में दिखाई देंने वाले हैं।
इसके अलावा जल्द ही अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म पैडमैन और 2.0 की तैयारियों में जुटे हुए हैं। बता दें फिल्म 2.0 अगले साल अपनी रिलीज़ के लिए तेज़ी से तैयार हो रही है और साथ ही फिल्म को लेकर बड़े एक्टसपेरिमैंट भी किए जा रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट अभी तक तय नहीं हो पाई है। पहले कहा जा रहा था की फिल्म 26 जनवरी को रिलीज की जाएगी लेकिन उस दिन अक्षय कुमार की ही दूसरी फिल्म पैडमैन रिलीज हो रही है जिसके चलते 2.0 की रिलीज डेट खिसका दी गई। अब माना जा रहा है कि शंकर का ये बड़ा प्रोजेक्ट अगले साल अप्रैल में आएगा।
अब जनाब जब फिल्म इतनी बड़ी है, फिल्म का म्यूजिक लॅान्च इतना बड़ा हुआ है तो प्रीमियर कैसे छोटा होगा। ऐसे में अगर आप ये सोच रहे हैं कि हम यहां फिल्म के थियेटर प्रीमियर की बात करने जा रहे हैं तो ऐसा नहीं है। दरअसल फिल्म 2.0 के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा कर दी गई है और इसके लिए Amazon प्राइम वीडियो को चुना गया है। डिजिटल प्रीमियर यानी इस फिल्म को अमेज़न के जरिये ही विभिन्न डिजिटल डीवाइस पर स्ट्रीम कर देखा जा सकेगा। इसके लिए एक बड़ी डील हुई है।