बॉलीवुड

अक्षय, सलमान और सोनू सूद के बाद अमिताभ ने गरीबों के लिए उठाया ये बड़ा कदम, हर कोई हैरान

महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों के बीच हर दिन 4500 फूड पैकेट बांट रहे हैं। अब उठाया ये बड़ा कदम….
 

May 27, 2020 / 06:28 pm

भूप सिंह

amitabh bachchan helps daily wage workers

महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों के बीच हर दिन 4500 फूड पैकेट बांट रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में स्टार्स फ्रंटलाइन वॉरियर्स बनकर जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सामने आए हैं। बिग बी भी लगातार इस कठिन समय में लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

हजारों सेनेटाइजर और पीपीई किट बांटे
अमिताभ कोविड-19 के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कई सरकारी प्रोजेक्ट में जुड़े रहे हैं। 28 मार्च के बाद से अमिताभ मुंबई के अलग-अलग स्थानों जैसे हाजी अली दरगाह, अनटॉप हिल, घारावी, जुहू आदि पर रोजाना 4500 पैकेट पका हुआ खाना बांट रहे हैं। उनकी टीम अभी तक अनगिनत मास्क, सेनेटाइजर और 20 हजार से भी ज्यादा पीपीई किट्स मुंबई के अस्पतालों में बांट चुकी है।

 

Amitabh Bachchan

ड्राई फूड के पैकेट किए वितरित
अमिताभ की टीम 09 मई से रोजाना 2000 ड्राई फूड पैकेट, 2000 पानी की बोतलें और करीब 1200 जोड़ी चप्पल बांट रही है। यह सब उन प्रवासी मजदूरों के लिए है जो मुंबई से अपने घर जा रहे हैं। अमिताभ को प्रवासियों को बस से उत्तरप्रदेश भेजने का विचार आया था। काफी प्रयासों के बाद उनकी टीम गुरुवार यानी आज 10 से अधिक बसों को उत्तर प्रदेश भेजेगी। इन बसों को हाजी अली से भेजा जाएगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अक्षय, सलमान और सोनू सूद के बाद अमिताभ ने गरीबों के लिए उठाया ये बड़ा कदम, हर कोई हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.