एक बार अमिताभ बच्चन ने बताया था कि एक बार शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ जब ऐश्वर्या की वजह से अमिताभ दो दिनों तक सो नहीं पाए।
यह भी पढ़ें
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाह के बीच Amitabh Bachchan ने हाथ जोड़कर लिया ये प्रण
ऐश्वर्या राय का हो गया था एक्सीडेंट
ये किस्सा उन्होंने एक इंटरव्यू में सुनाया था। बात फिल्म ‘खाकी’ के शूट की है। तब अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, तुषार कपूर, ऐश्वर्या सब मूवी की शूटिंग नासिक में कर रहे थे। तभी अचानक स्टंटमैन गलती से कार तेजी से चला दी और ऐश्वर्या-तुषार का एक्सीडेंट हो गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यह भी पढ़ें
Salman Khan ने बचाया जिसका करियर, ‘सिकंदर’ में विलेन का रोल निभाएगा वही एक्टर
अंबानी को कर दिया था फोन
इस घटना को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा- “मैंने ऐश्वर्या की मां से पूछा कि क्या वो अपनी बेटी को वापस मुंबई ले जाना चाहती हैं। हमने अनिल अंबानी के प्राइवेट जेट का इंतजाम किया। नासिक में रात में विमान उतारने की सुविधा नहीं होने के कारण हमें अस्पताल से 45 मिनट की दूरी पर स्थित सैन्य अड्डे पर विमान उतारने के लिए दिल्ली से अनुमति लेनी पड़ी। विमान से सीटें हटानी पड़ीं।” यह भी पढ़ें
हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने शेयर किया Video, लोग-बोले हर बार लड़की…
बिग बी ने आगे कहा- “दो रातों तक मैं सो नहीं पाया। अपनी आंखों के सामने ये सब होते देखना! उसकी पीठ कैक्टस के कांटों से कटी हुई थी। उसके पैरों के पिछले हिस्से की हड्डी टूट गई है। उसे गंभीर चोटें आई हैं। और उसकी चोट को लोग मामूली बता रहे थे।” यह भी पढ़ें