बॉलीवुड

अस्पताल से Amitabh Bachchan ने अपने शुभचिंतको को कही बड़ी बात, ट्वीट हो रहा वायरल

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनके घर के तीन सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने (Amitabh Bachchan corona positive) के बाद लगातार उनके ठीक होने की दुआएं की जा रही हैं। अब एक बार फिर उन्होंने रात में बेहद भावुक होकर ट्वीट (Amitabh Bachchan emotional tweet) किया है।

Jul 17, 2020 / 09:43 am

Neha Gupta

Amitabh Bachchan emotional tweet on fans love

नई दिल्ली | बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनके घर के तीन सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने (Amitabh Bachchan corona positive) के बाद लगातार उनके ठीक होने की दुआएं की जा रही हैं। नानावटी अस्पताल में एडमिट अमिताभ का (Amitabh Bachchan admitted in Nanavati Hospital) खास ध्यान रखा जा रहा है। फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित हैं। स्पेशल डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता कम नहीं की है। वो लगातार ट्वीट और ब्लॉग लिख रहे (Amitabh Bachchan daily routine) हैं। फैंस के बीच अपना अपडेट देने की भी (Amitabh Bachchan health update) बात उन्होंने कही थी। पिछले दिनों उन्होंने आधी रात को अस्पताल से ट्वीट किया था। अब एक बार फिर उन्होंने रात में बेहद भावुक होकर ट्वीट (Amitabh Bachchan emotional tweet) किया है।

https://twitter.com/SrBachchan/status/1283816913273909248?ref_src=twsrc%5Etfw

अमिताभ बच्चन की अच्छी सेहत के लिए फैंस लगातार (Fans prayers for Amitabh Bachchan) प्रार्थनाएं कर रहे हैं। जिसपर बिग बी की पूरी निगरानी है। उनका प्यार देखकर वो काफी इमोशनल हो रहे हैं। उन्होंने रात में फैंस के लिए (Amitabh Bachchan tweet for fans) ट्वीट कर लिखा- मुझे हमारे स्वस्थ होने के लिए आप लोगों की दुआएं और प्यार लगातार मिल रहा है। मैसेजे, व्हाट्सएप, इंस्टा, ब्लॉग और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए.. मेरी कृतज्ञता की कोई सीमा नहीं है.. अस्पताल का प्रोटोकॉल प्रतिबंधक है। मैं इससे ज्यादा नहीं कह सकता.. आप लोगों को प्यार। अमिताभ फैंस का उनके और परिवार के लिए ऐसा प्यार देखकर बहुत भावुक (Amitabh Bachchan emotional on fans love) हो रहे हैं। उनके ट्वीट से पता चलता है कि वो सामने से सबको थैंक्स कहना चाहते हैं लेकिन अभी भी अस्पताल के नियमों से बंधे हुए हैं।

https://twitter.com/SrBachchan/status/1283701684422586370?ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पहले बिग बी ने भगवान विट्ठल को याद किया (Amitabh Bachchan remembered God Vitthal) था। उन्होंने ट्वीट करते हुए खुद को ईश्वर के चरणों में समर्पित किया था। भगवान विट्ठल और रुक्मिणी की तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने खुद को समर्पित किया। वहीं अमिताभ पहले भी फैंस और डॉक्टर्स को शुक्रिया अदा कर चुके (Amitabh Bachchan thanked to doctors and fans) हैं। उन्होंने कहा डॉक्टर्स को भगवान का रूप बताया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अस्पताल से Amitabh Bachchan ने अपने शुभचिंतको को कही बड़ी बात, ट्वीट हो रहा वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.