अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने सात हिंदुस्तानी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें पहली सैलरी के तौर पर ₹500 दिए गए थे। लेकिन आज के वक्त में वह एक फिल्म के लिए 6 करोड़ जैसी मोटी रकम लेते हैं। खबरों के अनुसार वह 3190 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। हाल ही में उन्होंनें अयोध्या में 14.5 करोड़ का प्लॉट खरीदा है।
ऐश्वर्या राय, बच्चन परिवार के इकलौती बहू है। इससे पहले वह बॉलीवुड की सुपरस्टार मानी जाती है और उनकी कुल नेटवर्थ 776 करोड रुपए की बताई जाती है। फिल्मों के अलावा ऐश्वर्या राय ब्रांड शूट से भी करोड़ों में कमा लेती है।
जया बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। वह बिग बी की पत्नी भी हैं। एक्ट्रेस 660 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है। कुछ वक्त पहले उन्हें रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में देखा गया था।
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन के इकलौते बेटे हैं। वह 212 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं। फिल्मों के अलावा वह प्रो कबड्डी टीम और फुटबॉल टीम के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट से भी काफी अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं।
श्वेता बच्चन अमिताभ बच्चन की इकलौती बेटी हैं। उन्होंने फिल्मी करियर को छोड़कर बिजनेसमैन से शादी करने का फैसला लिया। उनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो वह 60 करोड रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं।
अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह 15 करोड रुपए की मालकिन भी बन चुकी हैं। अगस्त्य नंदा
अमिताभ बच्चन के नाती और श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा भी आज के वक्त में किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। बता दे कि उन्होंने द आर्चीज फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया और इस वक्त वह 2 करोड रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।