अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम ( Amitabh Instagram ) पर अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर ( Share Throwback Ph0to ) के साथ अपनी नई फिल्म गुलाबो-सिताबो ( Gulabo Sitabo ) की तस्वीर को पोस्ट किया। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था।”श्रीनगर, कश्मीर… ‘कभी-कभी’.. ‘कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है..’ की लाइनें लिखते हुए.. और अब लखनऊ, मई के महीने में… 44 साल बाद (1976 से 2020) गुलाबो सिताबो.. और गाना बज रहा है.. ‘बन के मदारी का बंदर.. क्या थे , और क्या बना दिया अब !!!” जिसे देखते हुए अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pednekar ) ने अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा-‘आपको फिल्म इंडस्ट्री में 44 साल हो गए हैं। लेकिन आज भी आप हमें इतने यादगार किरदार दे रहे हैं। मैं आपको मोस्ट बॉलर शख्स मानती हूं।’
अब भूमि का यह कमेंट देख अमिताभ बच्चन समझ नहीं पाए कि आखिर बॉलर ( Baller ) शब्द का अर्थ होता क्या है? उन्होंने तुरंत बड़ी उत्सुकता के साथ पूछा ‘अरे भूमि…क्या है बॉलर, कब से पूछ रहे हैं, कोई बता ही नही रहा।’ अब यह देखते हुए उनके फैंस ( Amitabh Fans Explain Baller Means ) बॉलर शब्द का मतलब बताने लगे। उन्होंने बिग बी ( Big B ) को समझाया कि ‘बॉलर’ मतलब बहुत अच्छा, प्रभावशाली और बेहतरीन होता है। बता दें इन दिनों बिग बी अपनी फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ की वजह से काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। वैस फिल्म का ट्रेलर अमेजन प्राइम ( Trailer Out In Amazon Prime ) पर रिलीज़ हो चुका है। दर्शकों को भी इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में बेहतरीन अभिनेता आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) और अमिताभ की फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी।