बॉलीवुड

इस सुपरस्टार के पैरों मे गिर पड़े थे Amitabh Bachchan, देखते ही बच्चों की तरह लगा दी थी दौड़!

सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जिंदगी से जुड़े कई किस्से ऐसे हैं, जो आज भी अनसुने और अनकहे हैं. खास बात ये है कि जिनकी सारी दुनिया फैन है वो एक जमाने में साउथ के एक दिग्गज अभिनेता के फैंस हुआ करते थे.

Apr 25, 2022 / 02:15 pm

Vandana Saini

इस सुपरस्टार के पैरों मे गिर पड़े थे Amitabh Bachchan, देखते ही बच्चों की तरह लगा दी थी दौड़!

सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लाखों-करोड़ों की तादात में फैंस हैं. उनकी प्रसिद्धी देश ही नहीं पूरी दुनिया में है. विदेशों तक लोग उनको पसंद करते हैं. अमिताभ बच्चन हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहे हैं और आज भी रहते हैं. आज भी उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से ऐसे हैं, जिनको फैंस जानते हैं, लेकिन कुछ किस्से ऐसे हैं, जो आज भी अनसुने हैं.
साथ ही कुछ किस्स अनकहे हैं, जिनको जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक रहते हैं. आप सभी इस बात को अच्छे जानते होंगे कि सारी दुनिया बिग बी की फैन है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि महानायक भी किसी के बहुत बड़े वाले फैन रह चुके हैं, जिनको देखते हुए वो कई किलोमीटर दूर से ही दौड़ लगा दिया करते थे. जी हां, हम जानते हैं ये पढ़ने के बाद आपको हैरानी हुई होगी. आज हम आपको उनके जीवन से जुड़े एक ऐसे ही खास किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप भी थोड़ा भावूक हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें

Kareena-Sharmila से लेकर Alia-Neetu तक, सास-बहू नहीं लगती है मां-बेटी की जोड़ी


साउथ के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन वो अपनी यादगार फिल्म से हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे. लेकिन क्या आप लगो जानते हैं कि पुनीत राजकुमार के पिता डॉक्टर राजकुमार (Dr Rajkumar) भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री से दिग्गज एक्टर थे, जिनके अमिताभ बच्चन बेहुत बड़े फैन थी. बीते रविवार उनके चाहने वालों ने एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी.
amitabh_and_dr_rajkumar.jpg

बताया जाता है कि जब एक बार अमिताभ को उनसे मिलने का मौका मिला तो बिग बी डॉक्टर राजकुमार के पैरों में गिर पड़े थे. डॉक्टर राजकुमार अपनी बेमिसाल एक्टिंग के अलावा अपने बेहद सिंपल स्वभाव के लिए पसंद किए जाते थे. कन्नड़ फिल्म में उनके योगदान को लोग आज भी याद करते हैं. मशहूर कॉमेडियन एक्टर दयानंद ने डॉ. राजकुमार को याद करते हुए अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा बताया था. उन दिनों अमिताभ बच्चन कर्नाटक में निर्देशक केवी राजू की फिल्म ‘इंद्रजीत’ की शूटिंग कर रहे थे.
amitabh_and_dr_rajkumar_meeting.jpg

इसी दौरान डॉ. राजकुमार से उनकी मुलाकात हुई. इस समय तक अमिताभ बच्चन भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुके थे. दयानंद ने बताया कि ‘जब मैं राजकुमार के साथ ‘परशुराम’ की शूटिंग कर रहा था, तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या हम अमिताभ बच्चन से मिल सकते हैं? मैंने कहा बेशक वे जरूर मिलने के लिए समय देंगे’. फिर उन्होंने पूछा कि ‘बहुत ज्यादा सिक्युरिटी होगी नहीं?’ दयानंद बताते हैं कि उस समय अमिताभ बच्चन एक बच्चे की तरह राजकुमार की तरफ दौड़े चले आए थे.
यह भी पढ़ें

‘कपड़ो से एलर्जी है क्या मैडम?’, प्लास्टिक पॉलीथिन के बाद खुद पर सिर्फ फूल चिपकाए नजर आईं Urfi Javed; भड़के यूजर

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इस सुपरस्टार के पैरों मे गिर पड़े थे Amitabh Bachchan, देखते ही बच्चों की तरह लगा दी थी दौड़!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.