इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अमिताभ बच्चन ने अजय देवगन पर कानून तोड़ने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं अजय देवगन ने भी उनके आरोप पर पलटवार किया है. दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अजय देवगन की एक पुरानी का फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘रंगे हाथ गिलटी पाए गए हो @AjayDevgn अब क्या दोगे इसका जवाब? #Runway34 ‘. दरअसल, ये फोटो अजय देवगन की फिल्म ‘फूल और कांटे’ का है, जिसमें वो दो बाइक पर सवार होते हैं.
इसके बाद अजय देवगन भी कहां पीछ हटने वाले थे. उन्होंने भी अमिताभ बच्च और धर्मेंद्र की फिल्म ‘शोले’ का एक फोटो साझा करते हुए पलटवार किया और लिखा ‘सर आप कह रहे हैं’. एक्टर ने जो फोटो साझा किया है उसमें अमिताभ बच्चन बाइक चला रहे हैं तो वहीं धर्मेंद्र पीछे खड़े होकर गाना गा रहे हैं.
इतना ही नहीं दोनों इस मस्ती के बीच अभिषेक बच्चन भी अचानक से आते हैं और कमेंट में लिखते हैं ‘Hahaha. ये मजाक बेहद प्यारा है’. इतना ही नहीं फैंस भी दोनों की इस मस्ती का मजा लेते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक यूजर बॉलीवुड की खिलाड़ी अक्षय कुमार की फोटो साझा करते हैं और लिखते हैं ‘@akshaykumar ने भी तो कानून तोड़ा है’. इतना ही नहीं सारे यूजर्स उनके ट्विट पर कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं अगर दोनों की इस फिल्म ‘रनवे 34’ के बारे में बात करें तो ये फिल्म एक सच्च कहानी पर आधारित है. फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इनके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, कैरी मिनाती भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.
KGF 2 के ‘अधीरा’ से लेकर Agneepath के ‘कांचा चीना’ तक, Sanjay Dutt ने इन फिल्मों में निभाया है खतरानक ‘खलनायक’ का किरदार