दरअसल एक बार अमिताभ बच्चन बेहद ही शांत किसी सोच में डूबे हुए थे। तभी शाहरुख ने बिग बी से सवाल किया कि वो स्टेज पर लाइव जाने से पहले आखिरी वक्त में क्या सोचते रहे हैं। इसका बिग बी ने थोड़ा अजीब मगर बहुत ही मजेदार जवाब दिया, उन्होंने कहा – “मैं स्टेज पर जाने से पहले आखिरी काम क्या करता हूं? मैं अपनी पैंट्स की जिप चेक करता हूं।” इसके अलावा बिग बी ने शाहरुख को एक और सलाह दी। उन्होंने कहा चाहे कैसी भी स्थिति हो और अगर गलती न भी हो तो माफी मांग लेनी चाहिए क्योंकि स्टारडम एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी के साथ आता है।
यह भी पढ़े – जब भरी महफिल में इस अभिनेता ने शाहरुख खान को कह दिया- ‘शट अप’
यह भी पढ़े – जब भरी महफिल में इस अभिनेता ने शाहरुख खान को कह दिया- ‘शट अप’
शाहरुख ने अमिताभ बच्चन की बात बताई – “जब हम बड़े स्टार बन जाते हैं तब लोगो कि सोच बहुत अलग होती है, उन्होने मुझसे कहा, तुम जो भी करते हो वो गलत होता है। तो पहली चीज जो करना हाथ जोड़ कर माफी मांग लेना। उस समय बहुत यंग था तो मैंने उनसे सवाल किया कि अगर मेरी गलती नहीं होगी तो क्यों। तो उन्होंने कहा वही तो मैं कह रहा हुं मांफी मांग लेना और जहां जाओ झुक के बात करना। अगर तुम्हारे साथ कोई बतम्मीजी करें, तुमको मुक्का मारे तो तुम उसका मुक्का मारोगे तो पता है क्या होगा? मैंने पुछा क्या? तुमने पी हुई थी। तो मैंने कहा कि मैनें नहीं पी थी। तो उन्होंने फिर से कहा, नहीं तुमने पी हुई थी। पैसा तुम्हारे सर पर चढ़ गया है, तुम इल्लिगल किस्म के आदमी हो। तुम करप्ट हो गए हो। उनकी इस बात से मैं डर गया था, मैं एक स्टार बनना चाहता हुं और मेरे साथ ये सब हो जाएगा, तो मैंने पुछा फिर कि मैं क्या कर सकता हुं? तो उन्होंने कहा कुछ भी नहीं।”
यह भी पढ़े – रेखा रोते हुए नंगे पाव सड़क पर क्यों दौड़ी