मौलवियों की बातों में आकर Mohammad Rafi ने छोड़ दिया था गाना, बेटे की इस बात पर हुए थे राजी दरअसल, बिग बी ने चाय पर एक कविता लिखी थी- थोड़ा पानी रंज का उबालिये
खूब सारा दूध खुशियों का
थोड़ी पत्तियां ख्यालों की..
खूब सारा दूध खुशियों का
थोड़ी पत्तियां ख्यालों की..
थोड़े गम को कूटकर बारीक,
हंसी की चीनी मिला दीजिये..
उबलने दीजिये ख्वाबों को
कुछ देर तक..! यह जिंदगी की चाय है जनाब..
इसे तसल्ली के कप में छानकर
घूंट घूंट कर मजा लीजिये…!! इस कविता की जहां ज्यादातर लोगों ने तारीफ की। वहीं, टीशा अग्रवाल की एक महिला ने दावा किया कि ये कविता उन्होंने लिखी है। उन्होंने बिग बी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी नाराजगी जताई। टीशा ने लिखा, ‘जब अमिताभ बच्चन आपकी पोस्ट की कॉपी करें और क्रेडिट भी न दें। खुश हो कि रोए।’
हंसी की चीनी मिला दीजिये..
उबलने दीजिये ख्वाबों को
कुछ देर तक..! यह जिंदगी की चाय है जनाब..
इसे तसल्ली के कप में छानकर
घूंट घूंट कर मजा लीजिये…!! इस कविता की जहां ज्यादातर लोगों ने तारीफ की। वहीं, टीशा अग्रवाल की एक महिला ने दावा किया कि ये कविता उन्होंने लिखी है। उन्होंने बिग बी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी नाराजगी जताई। टीशा ने लिखा, ‘जब अमिताभ बच्चन आपकी पोस्ट की कॉपी करें और क्रेडिट भी न दें। खुश हो कि रोए।’
रितिक रोशन ने परिवार के साथ देखी वंडर वुमन 1984, बोले मेरी सपनों की दुनिया….. एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए टीशा ने कहा कि मैंने ये कविता 24 अप्रैल, 2020 को लिखी थी। मैंने जब अमिताभ बच्चन की पोस्ट देखी तो मुझे ऐसा लगा कि ये पंक्तियां तो मेरी लिखी हुई हैं। उसके बाद जब मैंने चेक किया तो ये मेरी ही कविता थी। मैंने अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर कमेंट किया कि कम से कम मुझे इसका क्रेडिट तो दिया जाना चाहिए। मुझे ऐसा लगा कि उनका पीआर इस मामले को देखेगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसपर कोई ध्यान दिया होगा। साथ ही टीशा ने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें लीगल नोटिस भेजने की भी सलाह दी। हालांकि वह आगे क्या करेंगी इसके बारे में उन्होंने जानकारी नहीं दी।