‘इन्हें सबक सिखाना जरूरी…’, Aamir Khan की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर चल रहे विवाद पर बोले Mukesh Khanna
दरअसल, इस वीडियो को क्रॉप किया गया है। वीडियो में आमिर के साथ फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) भी नजर आ रहे हैं। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर कहते नजर आ रहे हैं कि ‘ये डेमोक्रेसी वाला देश है। यहां हर किसी को अपनी बात रखने का हक है। अगर किसी को फिल्म नहीं पसंद आई तो उसको नहीं देखनी चाहिए’। वहीं आमिर के इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग उनको जवाब देते हुए कह रहे हैं कि ‘ठीक है फिर हमे आपकी अब कोई फिल्म पसंद नहीं आ रही तो हम नहीं दखेंगे’। ये वीडियो उनकी फिल्म ‘पीके’ के प्रमोशन के दौरान की है।
वहीं ऐसा ही एक वीडियो करीना कपूर खान का भी तेजी से वीडियो पर रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस पत्रकार बरखा दत्त के साथ इंटरव्यू देती नजर आ रही हैं, जिस दौरान बरखा दत्त एक्ट्रेस से इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर एक सवाल करती हैं, जिसका जवाब देते हुए करीना कहती हैं कि ‘जनता ने खुद ही नेपोटिज्म को बढ़ावा दिया है। वो खुद हमारी फिल्में देखने आते हैं। अगर इससे इतनी परेशानी है तो मत देखो हमारी फिल्में। इसके लिए कोई फोर्स नहीं कर रहा आपको’। उनकी ये बात लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है, जिसके बाद उनको जवाब में लोग कह रहे हैं ‘हम आपकी फिल्म नहीं दखेंगें’।