बॉलीवुड

‘दंगल’ ने छुआ 2000 करोड़ का आंकड़ा, फिल्म के बदले फोगाट फैमिली मिली थी इतनी रकम, जानिए इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

Dangal Movie 2000 Crore Club: पहलवान बबीता फोगाट ने खुलासा किया है कि इस बायोपिक की जबरदस्त सफलता के बावजूद फोगाट परिवार को फिल्म के एवज में बहुत ही कम पैसा मिला।

मुंबईOct 23, 2024 / 01:42 pm

Vikash Singh


Amir Khan Dangal Movie: आमिर खान स्टारर ‘दंगल’ को 2016 में रिलीज होने के बाद से ही जबरदस्त सफलता मिली। यह फिल्म महावीर फोगाट और उनकी बेटियों गीता और बबीता के संघर्ष की प्रेरणादायक कहानी थी, जिन्होंने कुश्ती में देश का नाम रोशन किया। फिल्म ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर बनाते हुए वैश्विक स्तर पर ₹2000 करोड़ से अधिक की कमाई की।
फोगाट परिवार को मिला मामूली हिस्सा
हाल ही में पहलवान बबीता फोगाट ने खुलासा किया कि इस बायोपिक की जबरदस्त सफलता के बावजूद फोगाट परिवार को फिल्म के एवज में बहुत ही कम पैसा मिला। बबीता के मुताबिक, उन्हें फिल्म के कुल कलेक्शन का 1% से भी कम हिस्सा दिया गया था, जो लगभग ₹1 करोड़ था। यह डील फिल्म के स्क्रिप्टिंग स्टेज पर ही तय हो गई थी, जब आमिर खान प्रोडक्शन टीम का हिस्सा भी नहीं थे।
नाम बदलने का सुझाव किया गया था
बबीता ने इस बात का भी खुलासा किया कि जब आमिर खान फिल्म से जुड़े, तो उनकी टीम ने सुझाव दिया था कि पात्रों के नाम बदल दिए जाएं। हालांकि, महावीर फोगाट ने इसे ठुकरा दिया और वास्तविक नामों के साथ फिल्म बनाई गई।
कुश्ती अकादमी खोलने का प्रस्ताव
दंगल की सफलता के बाद महावीर फोगाट ने आमिर खान की टीम को हरियाणा में एक कुश्ती अकादमी खोलने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन यह प्रोजेक्ट कभी साकार नहीं हो पाया क्योंकि आमिर की टीम ने न तो इसके लिए हामी भरी और न ही स्पष्ट इंकार किया।
dangal movie image
सबसे बड़ी ग्लोबल हिट
साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और ज़ायरा वसीम के शानदार अभिनय के साथ, यह फिल्म हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी वैश्विक हिट मानी जाती है। हालांकि, फोगाट परिवार का कहना है कि उन्हें फिल्म की सफलता से उतना वित्तीय लाभ नहीं हुआ जितनी उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उन्हें जनता का प्यार और सम्मान जरूर मिला।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘दंगल’ ने छुआ 2000 करोड़ का आंकड़ा, फिल्म के बदले फोगाट फैमिली मिली थी इतनी रकम, जानिए इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.