हाल ही में पहलवान बबीता फोगाट ने खुलासा किया कि इस बायोपिक की जबरदस्त सफलता के बावजूद फोगाट परिवार को फिल्म के एवज में बहुत ही कम पैसा मिला। बबीता के मुताबिक, उन्हें फिल्म के कुल कलेक्शन का 1% से भी कम हिस्सा दिया गया था, जो लगभग ₹1 करोड़ था। यह डील फिल्म के स्क्रिप्टिंग स्टेज पर ही तय हो गई थी, जब आमिर खान प्रोडक्शन टीम का हिस्सा भी नहीं थे।
बबीता ने इस बात का भी खुलासा किया कि जब आमिर खान फिल्म से जुड़े, तो उनकी टीम ने सुझाव दिया था कि पात्रों के नाम बदल दिए जाएं। हालांकि, महावीर फोगाट ने इसे ठुकरा दिया और वास्तविक नामों के साथ फिल्म बनाई गई।
दंगल की सफलता के बाद महावीर फोगाट ने आमिर खान की टीम को हरियाणा में एक कुश्ती अकादमी खोलने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन यह प्रोजेक्ट कभी साकार नहीं हो पाया क्योंकि आमिर की टीम ने न तो इसके लिए हामी भरी और न ही स्पष्ट इंकार किया।
साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और ज़ायरा वसीम के शानदार अभिनय के साथ, यह फिल्म हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी वैश्विक हिट मानी जाती है। हालांकि, फोगाट परिवार का कहना है कि उन्हें फिल्म की सफलता से उतना वित्तीय लाभ नहीं हुआ जितनी उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उन्हें जनता का प्यार और सम्मान जरूर मिला।