बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल भले ही इन दिनों फिल्मों में नजर नहीं आ रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती है, वे अपने फ्रेंड्स का नए नए अंदाज से मनोरंजन करती नजर आती है, अमीषा ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे सज धज कर कहीं जाने की तैयारी में नजर आ रही है।
इस वीडियो को देखकर फैन्स के कमेंट और रिएक्शन भी आ रहे हैं, इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है शनिवार नाइट के लिए तैयार हो रही हूं, यह अलग बात है कि कहीं जा नहीं सकती हूं, सिर्फ सीढ़ियों से अपने लिविंग रूम तक जा सकती हूं और दोस्तों से जूम चैट पर बात कर सकती हैं ।
अमीषा पटेल के इस वीडियो को महज इंस्टाग्राम से ही 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका हैं अमीषा पटेल ने वर्ष 2000 में रितिक रोशन के साथ डेब्यू किया था। पहली फिल्म सुपरहिट रही, इसके बाद 2001 में फिल्म गदर में सकीना का किरदार निभाया था, इसके बाद आखरी बार एक्ट्रेस बिग बॉस 13 में नजर आई इस दौरान उन्होंने फैंस का काफी मनोरंजन किया।