इस फिल्म से अमीषा पटेल रातों-रात स्टार बन गई थीं. इसके अलावा उन्होंने ‘गदर’ फिल्म में ‘सकीना मैडम’ का किरदार निभाकर खुद को एक बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर साबित करते दिखाया. इस किरदार और फिल्म के बाद अमीषा को फैंस सकीना मैडम कह कर बुलाने लगे थे. अगर देखा जाए तो अमीषा पटेल का फैमिली बैकग्राउंड इंडस्ट्री से जुड़ा नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपना खासा नाम बनाया है. अमीषा के जन्म 9 जून 1976 को गुजराती परिवार में हुआ था. उन्होंने अमेरिका के टफ्ट्स विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की और गोल्ड मेडल भी जीता.
‘हर्ड के साथ गलत हुआ…’, Amber Heard के सपोर्ट में उतरीं Swara Bhaskar; यूजर्स बोले – ‘हर जगह घुसना जरूरी नहीं’
अचानक हो गईं इंडस्ट्री से दूर
इसके बाद वो मुंबई आ गई, जहां उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया. अमीषा की सादगी के साथ-साथ उनका धीरे-धीरे डायलॉग डिलेवरी के फैंस दीवाने हो गए. उनकी खूबसूरती और स्माइल फैंस के दिलों में उतर गई. हालांकि, उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्होंने अचानक ही इंस्डट्री से दूरी बना ली और स्टारडम से दूर होती गईं. इसके अलावा फिल्मों में काम करते हुए अमीषा का नाम कई विवादों से भी जुड़ा, जिसके चलते उनके परिवार से उनके संबंधों पर काफी असर पड़ा. अमीषा ने अपने ही घरवालों पर कई गंभीर आरपो भी लगाए.
घरवालों से हमेशा रही अनबन
अमीषा ने अपने माता-पिता पर पैसों के गबन का आरोप लगाकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी ही पेरेंट्स को लीगल नोटिस तक भिजवाया था, जिसमें 12 करोड़ रुपए वापस करने की मांग की थी. इसके बाद साल 2002 में अमीषा और ऋतिक दोनों एक बार फिर फिल्म ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ में साथ नजर आए. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया था. खबरों की माने तो इस फिल्म के सेट पर विक्रम भट्ट और अमीषा पटेल के बीच नजदीकियां बढ़वी शुरू हो गई थीं.
मां ने चप्पलों से मारा था
इसके बाद धीरे-धीरे दोनों काफी नाजदीकियां बढ़ने लगी. बताया जाता है कि दोनों ने लगभग 5 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. अमीषा पटेल की विक्रम भट्ट से अफेयर की खबर जब उनके माता-पिता को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया. खबरों की माने तो डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ अफेयर के चलते भी अमीषा को उनकी मां ने चप्पल से भी पीटा था और घर से बाहर निकाल दिया था. इन दोनों ही मामलों ने अमीषा को काफी सुर्खियों में ला दिया था. कई सालों तक अमीषा की अपने परिवार से नहीं बनी थी और वे अलग रहने लग गई थीं.