बॉलीवुड

Birthday Special: शादीशुदा डायरेक्टर से हुआ प्यार, पिता पर लगाए गंभीर आरोप, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस

Birthday Special: फेमस एक्ट्रेस को 1 बार नहीं 4 बार प्यार में धोखा मिला है। वह 49 की हो चुकी हैं पर अब तक शादी नहीं की है।

मुंबईJun 09, 2024 / 08:18 am

Priyanka Dagar

ameesha patel birthday

Birthday Special: बॉलीवुड को लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली एक्ट्रेस आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। इस फेमस एक्ट्रेस की जिंदगी काफी फिल्मी रही है। जहां उन्हें एक शादीशुदा डायरेक्टर से प्यार हुआ तो वहीं उनका दिल भी टूटा। रणबीर कपूर से लेकर बिजनेसमैन नेस वाडिया तक अफेयर के चर्चे रहे हैं। हम बात कर रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक और ‘गदर’ फिल्म में सकीना बनी अमीषा पटेल की (Ameesha Patel Birthday)।अमीषा पटेल ने अपने पिता पर ही पैसा लेने का आरोप लगाया था। आइये जानते हैं एक्ट्रेस के कुछ दिलचस्प किस्से…

अमीषा पटेल ने पिता पर किया था केस दर्ज (Ameesha Patel Birthday)

अमीषा पटेल का जन्म 9 जून 1975 को मुंबई में हुआ था। अमीषा पटेल के नाम की भी एक अलग कहानी है। उनके माता-पिता ने एक्ट्रेस का नाम अपने नाम पर रखा था। अमीषा के पिता का नाम अमित था और मां का नाम आशा। दोनों के नाम को लेकर अमीषा नाम बना। वहीं, अमीषा पटेल की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी लव लाइफ बिल्कुल अच्छी नहीं रही। उन्हें अपनी फिल्म के दौरान डायरेक्टर विक्रम भट्ट से प्यार हुआ। विक्रम शादीशुदा थे। फिर भी दोनों का अफेयर रहा। इस दौरान दोनों लिव इन में भी रहे। अमीषा के पेरेंट्स दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे। एक्ट्रेस ने कोई परवाह करते बिना डायरेक्टर से रिश्ता कायम रखा। फिर अचानक दोनों का रिश्ता लगभग 8 साल बाद खत्म हो गया। कहा जाता है कि अमीषा ने जब विक्रम से शादी करने का जोर दिया तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद अमीषा ने वो रिश्ता खत्म कर दिया और आज तक शादी नहीं की। 
यह भी पढ़ें
 

मलाइका अरोड़ा से अलग होकर अर्जुन कपूर का जीना हुआ मुश्किल! लेटेस्ट पोस्ट में लिखा- मैं और बर्दाश्त…

एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपने पिता पर ही केस दर्ज कराया था। उन्होंने पिता पर अपने पैसे हड़पने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि उनके पिता ने उनके पैसों को गलत ढंग से हैंडल किया है। तकरीबन 12 करोड़ रुपयों का गलत इस्तेमाल किया है। पिता पर केस दर्ज कराने के बाद एक्ट्रेस ने पिता से अपना पैसा वापस भी मांगा था। इस बारे में HT के साथ बात करते हुए अमीषा पटेल ने कहा, “मुझे शर्म क्यों आनी चाहिए। मेरे पिता को भी मेरा पैसा लेने का कोई अधिकार नहीं है। मेरा पैसा सिर्फ मेरा है।”

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Birthday Special: शादीशुदा डायरेक्टर से हुआ प्यार, पिता पर लगाए गंभीर आरोप, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.