अमीषा पटेल ने पिता पर किया था केस दर्ज (Ameesha Patel Birthday)
अमीषा पटेल का जन्म 9 जून 1975 को मुंबई में हुआ था। अमीषा पटेल के नाम की भी एक अलग कहानी है। उनके माता-पिता ने एक्ट्रेस का नाम अपने नाम पर रखा था। अमीषा के पिता का नाम अमित था और मां का नाम आशा। दोनों के नाम को लेकर अमीषा नाम बना। वहीं, अमीषा पटेल की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी लव लाइफ बिल्कुल अच्छी नहीं रही। उन्हें अपनी फिल्म के दौरान डायरेक्टर विक्रम भट्ट से प्यार हुआ। विक्रम शादीशुदा थे। फिर भी दोनों का अफेयर रहा। इस दौरान दोनों लिव इन में भी रहे। अमीषा के पेरेंट्स दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे। एक्ट्रेस ने कोई परवाह करते बिना डायरेक्टर से रिश्ता कायम रखा। फिर अचानक दोनों का रिश्ता लगभग 8 साल बाद खत्म हो गया। कहा जाता है कि अमीषा ने जब विक्रम से शादी करने का जोर दिया तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद अमीषा ने वो रिश्ता खत्म कर दिया और आज तक शादी नहीं की। यह भी पढ़ें