फिल्म का यह सीन आज भी लोगों को हंसाता है जब आमिर खान और आर. माधवन शरमन जोशी के यहां डिनर पर पहुंचते हैं। इस सीन में राजू रस्तोगी की मां पनीर और सब्जियों की कीमत बताते हुए खूब हंसीं। आप तो जानते ही हैं कि असल जिंदगी में अमरदीप झां की बेटी बेहद ग्लैमरस हैं और आज की इस पोस्ट में हम आपको उनसे मिलवाएंगे
बॉलीवुड की बेस्ट फिल्मों में से एक ‘ 3 इडियट्स’ चेतन भगत के उपन्यास ‘फाइव पाइंट समवन’ से प्रेरित है। ये फिल्म कॉमेडी, इमोशन और ड्रामा से भरपूर फिल्म रही। ‘3 इडियट्स’ में कॉलेज लाइफ की मस्ती को बखूबी दिखाया गया। इस फिल्म में राजू का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। भविष्य का डर उसे सताता रहता है। विज्ञान का छात्र होने के बावजूद वह तमाम अंधविश्वाशों से घिरा हुआ होता हैं। ऊपर से बीमार पिता और ओक बहन की जिम्मेदारी…