scriptBirthday Special: बहू से की शादी, रेप के लगे आरोप, नीना गुप्ता के प्यार में थे पागल, जाने कौन है ये फेमस एक्टर | Alok nath birthday actor engagement with Neena Gupta metoo campaign rape Alligation | Patrika News
बॉलीवुड

Birthday Special: बहू से की शादी, रेप के लगे आरोप, नीना गुप्ता के प्यार में थे पागल, जाने कौन है ये फेमस एक्टर

Birthday Special: 80 के दशक के फेमस एक्टर जिन्होंने पिता से लड़ाई कर फिल्म इंडस्ट्री को चुना था। ये नीना गुप्ता के साथ 8 साल तक रिश्ते में रहे थे।

मुंबईJul 10, 2024 / 08:58 am

Priyanka Dagar

Alok nath birthday

फेमस एक्टर बर्थडे

Birthday Special: बॉलीवुड से लेकर टीवी तक जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है, वह आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस एक्टर की फैन फॉलोइंग शानदार है। इनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं, पर इनकी जिंदगी भी एक फिल्मी कहानी से अलग नहीं रही। जहां पहले पिता इनके प्यार और करियर के खिलाफ हुए तो वहीं, इनपर रेप के आरोप लगाए गए। हम बात कर रहे हैं ‘बाबू जी’ के नाम से मशहूर एक्टर आलोक नाथ की। जिन्हें बाबूजी के किरदार में खूब पहचान मिली। आइये उनके बर्थडे पर उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें जानते हैं…

आलोक नाथ जन्मदिन (Alok Nath Birthday)

आलोक नाथ का जन्म 10 जुलाई 1956 को पटना में हुआ था। आलोक नाथ की निजी जिंदगी काफी अजीब रही। एक्टर अपनी शुरूआती दिनों में ही एक्ट्रेस नीना गुप्ता के प्यार में पागल हो गए थे। दोनों करीब 8 साल एक रिश्ते में रहे। कपल सीरियल ‘बुनियाद’ के दौरान नजदीक आए थे। इसमें नीना उनकी बहू बनी थीं। आलोक नाथ नीना से शादी करना चाहते थे। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी, पर उनके पिता ने शादी से इंकार कर दिया और आलोक ने परिवार ने जो उनके लिए लड़की पसंद की उससे एक्टर ने शादी कर ली और नीना गुप्ता से अलग हो गए।
यह भी पढ़ें

हार्दिक पांड्या के भारत लौटते ही टूटा नताशा के ‘सब्र का बांध’ बोलीं- भगवान तुम्हें हमेशा…

Alok Nath Birthday
आलोक नाथ पर मीटू कैंपेन के दौरान प्रोड्यूसर और राइटर विंता नंदा ने कथित रेप के आरोप लगाए थे। एक्टर ने साल 2018 में उन पर मानहानि का केस कर एक रुपए के मुआवजे की मांग की थी। आलोक नाथ पर संध्या मृदुल और दीपिका अमीन ने भी छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। इन आरोपों के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में देखा गया था जो 2019 में रिलीज हुई थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Birthday Special: बहू से की शादी, रेप के लगे आरोप, नीना गुप्ता के प्यार में थे पागल, जाने कौन है ये फेमस एक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो