11वें दिन भी 100 करोड़ का शानदार प्रदर्शन (Pushpa 2 Breaks Box Office Records)
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म के 11वें दिन की वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिपोर्ट शेयर की। उन्होंने बताया कि सुकुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने रिलीज के 11वें दिन भी 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया।‘Dangal’ और ‘Bahubali 2’ के बाद तीसरी सबसे बड़ी फिल्म
‘पुष्पा 2’ ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक नया मुकाम हासिल किया है। यह फिल्म दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है। आमिर खान की ‘दंगल’ और प्रभास की ‘बाहुबली 2’ के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह तीसरी फिल्म है।‘पठान’ और ‘जवान’ को पीछे छोड़ बनी नंबर वन
‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ ने दुनियाभर में कुल 1148.32 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ‘पुष्पा 2’ ने महज 10 दिनों में इस आंकड़े को पार कर लिया और 11वें दिन तक यह फिल्म शाहरुख की दोनों फिल्मों से काफी आगे निकल चुकी है। यह भी पढ़ें
Ustad Zakir Husain: मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, संगीत जगत में छाई शोक की लहर
‘RRR’ और ‘जवान’ से मीलों आगे
‘पुष्पा 2’ ने न केवल बॉलीवुड बल्कि साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का क्रेज भारतीय दर्शकों के साथ-साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी साफ नजर आ रहा है। यह भी पढ़ें