हाल ही में करण ने एक ट्वीट भी किया, जिससे इस बात का इशारा भी मिल रहा है। उन्होने लिखा, ‘महत्वाकांक्षा…अगर तुम्हें अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करना है तो तुम्हें अपने असली अभिशाप से दूर रहना होगा…तुलना।’ बता दें, करण ने ही ऐक्टर प्रभास की बाहुबली सीरीज के हिन्दी वर्जन को प्रेजेंट किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेलुगू सुपरस्टार प्रभास ने बॉलिवुड में लॉन्च के बदले मोटी रकम की मांग की थी। सूत्रों के मुताबिक, प्रभास ने 20 करोड़ रुपए की मांग की थी जो करण जौहर को समझ नहीं आई।
प्रभास भले की बॉलीवुड से दूर हों, लेकिन साउथ इंडस्ट्री का वे एक जाना-माना नाम है। बाहुबली के बाद वे एक आइकन बन चुके हैं। इसमें दो राय नहीं कि प्रभास बॉलीवुड में अपने पैर जमाना चाहते हैं लेकिन करण जौहर का यह कदम प्रभास के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है। फिलहाल प्रभास अपने आनेवाले प्रोजेक्ट ‘साहो’ को लेकर बिजी हैं।