पति Rohanpreet संग Neha Kakkar ने शेयर की क्यूट तस्वीरें, सोशल मीडिया पर फोटोज हुईं वायरल
पति के साथ फिर से रहना चाहती हैं अंजलि
पति से तलाक लेने के इरादे को बदलकर अंजलि ने अब एक बार फिर से नवाज के साथ रहना चाहती हैं। इस बात की जानकारी खुद अंजलि ने दी है। एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए अंजलि ने अपने तलाक ना लेने की वजह पर खुलकर बात की है। अंजलि ने बताया वह लगभग 10 दिनों से कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। इस वजह से वह अपने मुंबई वाले घर में ही आइसोलेट हैं। इस दौरान नवाज़ उनकी 6 साल के बेटे और 11 साल की बेटी की देखभाल कर रहे है।
वह इस दौरान लखनऊ की शूटिंग में भी बिजी हैं। बावजूद इसके वह दोनों बच्चों का ध्यान बड़े ही अच्छे ढंग से कर रहे हैं। अंजलि ने बताया कि नवाज दोनों बच्चों के खाने-पीने से लेकर पढ़ाई-लिखाई तक का पूरा ख्याल रख रहे हैं। इसी के साथ वह उनका भी पूरा ध्यान रख रहे हैं और फोन पर उनकी तबीयत के बारें में पूछते रहते हैं। यह देख अंजलि बेहद ही इम्प्रेस हो गई हैं। नवाज के बदले तेवर को देख अंजलि काफी हैरान हैं। उनका कहना है कि नवाज के इस व्यवहार ने उनका दिल छू लिया है।
Deepika की जींस पर ट्वीट कर खुद ही फंसी Kangana Ranaut, लोगों ने शेयर की एक्ट्रेस की कई तस्वीरें
नवाजद्दीन पर लगाए थे गंभीर आरोप
वैसे आपको हम यह भी बता दें कि नवाज की पत्नी उन पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। यहीं नहीं उन्होंने नवाज की मां और भाई पर भी मारपीट का आरोप लगा चुकी हैं। यही नहीं अंजलि ने नवाज पर यह भी आरोप लगाया था कि वह उन्हें मारते हैं और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे तक नहीं देते थे। अंजलि ने एक बार यह भी कहा था कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तब वह खुद अकेले ही ड्राइविंग करके अस्पताल जाया करती थीं। वहीं अब अंजलि चाहती हैं कि वह खुद के और नवाज के रिश्ते को एक और मौका देना चाहती हैं। साथ ही वह साथ रहने के लिए पूरी कोशिश करेंगी।