बता दें कि आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर की अपनी बुआ करीना कपूर खान के घर पर यह संभवत पहली आउटिंग है। जिसका एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पैपराजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बुआ करीना कपूर खान के घर पहुंचते हुए बेबी राहा कपूर की झलक दिखाई है। हालांकि वीडियो में राहा कपूर के चेहरे को हाइड रखा गया है।
यह भी पढ़े – आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज की शूटिंग शुरू, बेटे का हौसला अफजाई करने सेट पर पहुंचे किंग खान वीडियो में आप देख सकते हैं कि आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा को लेकर करीना कपूर खान के घर पर जाती दिख रही हैं। इस दौरान बेबी राहा भी अपनी मां के सीने से चिपकी हुई हैं। वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर पूछा है कि आखिर ये सेलिब्रेटी लोग अपने बच्चों की शक्ल क्यों नहीं दिखाते। एक यूजर ने राहा कपूर की झलक देख कयास लगाया कि ये बिल्कुल आलिया की कॉपी है।
बता दें कि पिछले दिनों ही आलिया भट्ट के नाना का निधन हो गया था। वो 93 साल के थे। अपने नाना के जाने के बाद अदाकारा आलिया भट्ट ने अपना दुख सोशल मीडिया के जरिए बयां किया था। आलिया भट्ट के नाना के निधन के बाद ये पहली दफा है जब अदाकारा अपने घर से बेबी राहा कपूर को लेकर बाहर निकली हैं।