एक इंटरव्यू के दौरान अपनी आगामी फिल्म ‘सड़क 2’ को लेकर बात करते हुए कहा कि वह डिजिटल रिलीज का चुनाव करने के लिए मजबूर हैं क्योंकि उन्हें भविष्य में कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। उन्होंने बताया कि यह सबसे अच्छा है जो हम जीवित रहने के लिए कर सकते हैं। कुछ चीजें हैं जो आप करते हैं वो आपकी पसंद से बाहर नहीं बल्कि मजबूरी से बाहर है। यह एकमात्र विकल्प बचा है। अगर हम ‘सड़क-2’ को थिएटर में रिलीज करते हैं तो लोग इसे देखने जाएंगे? लोगों को अपने परिवारों की सुरक्षा करना ज्यादा जरूरी है। अभी, जीवन अधिक महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि ‘सड़क 2’ साल 1991 में आई संजय दत्त और पूजा भट्ट की फिल्म ‘सड़क’ का सीक्वल है।