चैट शो में बात करते हुए शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) ने कहा, ‘मैं कुछ सोच नहीं रही थी। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं यह झेल नहीं सकती हूं। मैं खिड़की के बाहर देखते हुए खुद को अंदर से खाली फील कर रही थी।’ इस दौरान आलिया ने कहा कि डिप्रेशन को किसी भी दूसरी बीमारी की तरह ही ट्रीट करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: पहली बार कल्कि कोचलिन ने बताया क्यों हुआ अनुराग संग उनका तलाक
वैसे आपको बता दें कि शाहीन ने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हुए अपनी इस बीमारी से तो लड़ी लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाकर अपनी डिप्रेशन की बीमारी पर एक किताब भी लिख कर लॉन्च की। इस किताब लॉन्च पर उनका पूरा परिवार शाहीन के साथ था। यहां तक कि शाहीन के बुक लॉन्च पर आलिया ने कहा था कि उन्हें इस बात की काफी तकलीफ है कि वह बहन होने के बावजूद शाहीन का दर्द नहीं समझ पाईं। इस दौरान पूरी भट्ट फैमिली इमोशनल होती दिखाई दी थी। पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) भी अपने आंसू रोक नहीं पा रहे थे।