महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी कहा है कि दुनिभर में पालतू जीवों से कोरोना के संक्रमण का कोई केस सामने नही आया है, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना की दहशत की वजह से अपने पालतू जीवों को घरों से ना निकालें, घरों में अपने पैट्स को खाना देने से पहले और बाद में हाथों को अच्छी तरह से धोलें, खास कर अपनी बीमारी की हालत अपने पालतू जीवों से भी दूरी बना कर रखें।
आलिया ने लिखा कि कृपया अपने पालतू जानवरों को अपने पास रखें उन्हें प्यार करें, उनका ध्यान रखें, इस मुसीबत की घड़ी में अपने प्यारे से पेट्स को अपने से दूर ना करें जल्द ही सब अच्छा होगा और पहले से ज़्यादा से मजबूती से हम उबरेंगे।