फैंस भी इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म को बनाने में 5 साल लगे. फिल्म का ट्रेलर काफी समय पहले ही रिलीज हो चुका था, जिसको काफी पसंद किया गया था. वहीं हाल में इस फिल्म का गाना ‘केसरिया’ रिलीज हो चुका है. गाने को काफी पसंद किया गया. इस गाने के रिलीज होने के केवल 1 घंटे में ही इस पर 10 लाख व्यूज भी आ चुके थे, लेकिन दोनों का ये रोमांटिक गाना सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार बन गया, जिस पर काफी मजेदार मीम्स बन रहे हैं. साथ ही तेजी से वायरल भी हो रहे हैं.
दरअसल दोनों के इस रोमांटिक गाने बोल काफी प्यारे हैं, लेकिन इसके बीच में कई ऐसे शब्द हैं जो गाने के कलेवर के हैं ही नहीं. गाने में एक लाइन है, जिसमें कहा जाता है ‘काजल की स्याही से लिखी हैं तूने न जाने कितनों की लव स्टोरियां’… इस लाइन को लेकर रणबीर कपूर अपने चॉकलेट बॉय इमेज को लेकर ट्रोल हो गए. हखबरों की माने तो गाने की लाइन को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है, जबकि म्यूजिक प्रीतम का है. गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी मधुर आवाज दी है. यूजर्स का कहना है कि ‘फिल्म की कहानी की तरह गाने की राइमिंग भी खराब कर दी’. गाने पर लोग मीम्स बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Mahesh Babu के बाद अब Allu Arjun ने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कही ये बात, बोले – ‘हिंदी में एक्टिंग करना मेरे कम्फर्ट…’
दरअसल दोनों के इस रोमांटिक गाने बोल काफी प्यारे हैं, लेकिन इसके बीच में कई ऐसे शब्द हैं जो गाने के कलेवर के हैं ही नहीं. गाने में एक लाइन है, जिसमें कहा जाता है ‘काजल की स्याही से लिखी हैं तूने न जाने कितनों की लव स्टोरियां’… इस लाइन को लेकर रणबीर कपूर अपने चॉकलेट बॉय इमेज को लेकर ट्रोल हो गए. हखबरों की माने तो गाने की लाइन को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है, जबकि म्यूजिक प्रीतम का है. गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी मधुर आवाज दी है. यूजर्स का कहना है कि ‘फिल्म की कहानी की तरह गाने की राइमिंग भी खराब कर दी’. गाने पर लोग मीम्स बना रहे हैं.
एक यूजर ने इन लाइन को ‘बिरयानी में इलायची कह दिया’. एक मीम में देखा जा सकता है कि कोई हॉलीवुड एक्ट्रेस ये गाना सुन रही होती है और फिर ये लाइन आते ही वो अपना म्यूजिक रिकॉर्ड ही तोड़ देती है. वहीं एक और यूजर गाना सुनने के बाद लिखता है कि ‘गाने और फिल्म के लिए एक्साइटमेंट ही बेकार हो गया’. बता दें रणबीर कपूर की इस फिल्म से पहले उनकी फिल्म ‘शमशेरा’ रिलीज होने वाली है, जिसके लिए फैंस काफी समय से वेट कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर एक खूंखार डकैत के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं आलिया बी अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ की शूटिंग करके लौटी हैं.
यह भी पढ़ें