बॉलीवुड

आम आदमी की 1 साल की सैलरी के बराबर है आलिया के इस पैंटसूट की कीमत

Alia Bhatt Dress Price: आलिया भट्ट (Alia bhatt) की नई ड्रेस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। ऐसे में लोग उनकी ड्रेस की कीमत को लेकर काफी एक्साइटेड है। आइए जानते हैं उनके ड्रेस की कीमत कितनी है?

Feb 17, 2024 / 07:19 pm

Suvesh Shukla

Alia Bhatt Dress Price

Alia Bhatt Dress Price: आलिया भट्ट (Alia bhatt) अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस से फैंस को हमेशा चौका के रख देती हैं। कभी वो ट्रेडिशनल लुक के लिए साड़ी पहनती हैं, तो कभी ग्लैमरस दिखने के लिए गाउन। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के समय उनकी रामायण प्रिंटेड साड़ी काफी चर्चा में रही। अब उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पोचर’ (Poacher) के ट्रेलर लॉन्च की शोभा बढ़ाई। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी स्टाइल और लुक को अलग रखने के लिए पैंट सूट पहना।

आलिया जहां एक तरफ अपने फैशन सेंस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं वहीं दूसरी ओर फिल्मों में एक्टिंग से सराहना भी खूब लूटती है। अब एक्ट्रेस का पैंट सूट लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें

रकुल प्रीत-जैकी भगनानी ने सब्यसाची और मनीष मल्होत्रा को छोड़ इस डिजाइनर से बनवाई वेडिंग ड्रेस

Alia bhatt pant suit dress price look viral on social media

आलिया ने ‘पोचर’ के ट्रेलर लांच के मौके पर जो ड्रेस पहनी वो अब एक वायरल ड्रेस हो चुकी है। आलिया भट्ट ने ‘ग्रीन डेनवर ग्रेडिएंट’ कलर की ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में सिंगल-ब्रेस्टेड वी-नेक ब्लेजर शामिल है। जिसमें गोल्डन कलर के बटन लगा हुआ है। इस ब्लेजर के साथ मैचिंग हाई-वेस्ट ट्राउजर है।
alia_bhatt_pant_suit_dress_price
लोग आलिया के इस ड्रेस की कीमत जानने को लेकर एक्साइटेड हैं। बता दें कि आलिया भट्ट के इस ब्लेजर की कीमत लगभग एक आम आदमी के सालभर की सैलरी के बराबर हैं। उनके ब्लेजर की कीमत 2 लाख 26 हजार रुपए हैं। वहीं पैंट की कीमत 88 हजार रुपए है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आम आदमी की 1 साल की सैलरी के बराबर है आलिया के इस पैंटसूट की कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.