बॉलीवुड

आलिया की मां सोनी राजदान ने पाकिस्तान को लेकर मजाक मे कही ऐसी बात..

उन्होंने कहा, ‘मैं भारत के पूरी तरह हिंदू देश बनने के बहुत ज्यादा खिलाफ हूं।

Apr 02, 2019 / 05:28 pm

Mahendra Yadav

Alia Bhatt and soni razdan

आलिया भट्ट की मां और अभिनेत्री सोनी राजदान इन दिनों अपनी फिल्म ‘नो फादर्स इन कश्मीर’ को लेकर चर्चा में हैं। वह इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। वह अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। हाल में उन्होंने अपनी बेटी आलिया को भी पर्सनल लाइफ और शादी को लेकर सलाह दी थी। उन्होंने आलिया को पर्सनल लाइफ पर बात ना करने की सलाह दी है। अब उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऐसा कुछ कह दिया कि वह एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं।

 

सोनी ने कहा, ‘जब भी मैं कुछ बोलती हूं तो ट्रोल हो जाती हूं। मुझे देशद्रोही कहा जाता है। एनबीटी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी सोचती हूं कि मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए। वहां पर ज्यादा खुश रहूंगी। वहां खाना भी बहुत अच्छा है। यहां से तो भगाते हैं लोग मुझे, बहुत बार मुझे लोगों ने कहा कि तुम पाकिस्तान जाओ, लेकिन मेरी तरह की सोच रखने वाले बहुत ज्यादा लोग हैं, इसलिए मुझे इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है कि कौन क्या कहता है।’ हालांकि उन्होंने यह सब बात मजाक में कही है।

साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं भारत के पूरी तरह हिंदू देश बनने के बहुत ज्यादा खिलाफ हूं। मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। अब देखिए न पाकिस्तान में क्या हुआ, वहां मिला-जुला कल्चर नहीं है, इसलिए वह बेहतर देश नहीं है। मुझे लगता है दुनिया और देश में एक बैलेंस कल्चर रखने के लिए लोगों को मिलजुल कर रहना चहिए। यह भारत की खासियत है कि यहां सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहते हैं।’

 

आलिया की मां सोनी राजदान ने कहा-पाकिस्तान में ज्यादा खुश रहूंगी, भारत को हिंदू राष्ट्र बनते नहीं देख सकती

सोनी राजदान की फिल्म ‘नो फादर्स इन कश्मीर’ की कहानी 2 किशोर बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने गुमशुदा पिता की तलाश कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके अलावा कुलभूषण खरबंदा, अंशुमन झा, अश्विन कुमार और शिवम कुमार भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है। फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आलिया की मां सोनी राजदान ने पाकिस्तान को लेकर मजाक मे कही ऐसी बात..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.