इसमें एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का भी नाम शामिल है। वहीं अब आलिया भट्ट की मां सोनी रजदान (Soni Razdan Limited Her Comment Section) ने भी इंस्टाग्राम पर अपने कमेंट सेक्शन को बंद करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही उन्होंने कटाक्ष के तौर पर एक तस्वीर भी शेयर की है।
सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम (Soni Razdan Instagram) पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक कोलाज में दो पृथ्वी की फोटो है। पृथ्वी की इन दोनों तस्वीरों पर लिखा है- आपकी राय के बाद पृथ्वी की पहले और बाद की तस्वीर। इस तस्वीर के जरिए सोनी रजदान कहना चाहती हैं कि उन्हें किसी की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसके बाद सोनी रजदान ने कमेंट सेक्शन बंद करने के पीछे का कारण कैप्शन में लिखा है।
सोनी रजदान ने कैप्शन में लिखा, ‘यह तस्वीर बहुत अच्छी लगी। वहीं, मेरे इंस्टाग्राम पोस्ट पर आपकी सभी प्रतिक्रिया और टिप्पणियां भी मुझे अच्छी लगती थीं। अफसोस कि मुझे यह बंद करना पड़ा। क्योंकि मुझसे बेवजह गंदी अपमानजनक बकवास की जा रही थी। उन लोगों के नाम पर धब्बा लगाने का प्रयास किया जाता है, जिनसे वे या तो ईर्ष्या करते हैं, या फिर उन्हें सिर्फ हमला करने के लिए ही भर्ती किया गया है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं जल्द ही आप सभी की प्रतिक्रिया लेने के लिए सक्षम हो जाऊंगी, जब इन लोगों को अपनी प्रायोजित नफरत के लिए कोई और टारगेट मिल जाएगा। इस बीच सिर्फ एक बात याद रखें। मैं आप लोगों से प्यार करती हूं और आपको बहुत याद करती हूं।’