जी हां, हाल में आलिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ये शब्द ‘स्टार’ और ‘स्टारडम’, हमने कई बार सुने हैं और इन शब्दों का काफी ओवरयूज भी हुआ है, मुझे अब भी नहीं पता कि स्टार होना क्या होता है। मेरे अनुसार, मैं हमेशा अपने आपको एक एक्टर ही मानती हूं।
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं स्टारडम के कॉन्सेप्ट में विश्वास नहीं रखती हूं। मैं एक एक्टर हूं और एक एक्टर ही बने रहना चाहती हूं। एक समय था जब मैं हमेशा असफलता के डर से परेशान रहती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। मैं उम्मीद करती हूं कि मैं मेहनत करना कम नहीं करूंगी और ना ही मैं किसी भी चीज को हल्के में लूंगी।’
आलिया ने अपने डर के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरा सबसे बड़ा डर यही है कि मैं अपने आप पर इतना फोकस ना करने लगूं कि मेरे आसपास के लोगों के लिए ये बेहद मुश्किल हो जाए। मैंने देखा है कि ऐसा होना ज्यादा मुश्किल नहीं है क्योंकि आप हमेशा अपनी लाइफ और अपने किरदारों पर फोकस करते हो और इससे एक इंसान के तौर पर हम कई बार अपने आपको पूरी तरह से बंद कर लेते हैं।’