आलिया भट्ट ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि ‘‘डार्लिंग्स’ को शुरू से ही ओटीटी पर रिलीज करने की योजना थी’। आलिया ने बताया कि ‘ये कुछ ऐसा नहीं था जिस पर हमने महामारी के दौरान चर्चा की थी। साल 2019 में हम सभी डार्लिंग्स के संबंध में मिले थे। वहीं से शुरुआती बातचीत शुरू हुई थी, जिसके बाद फिर साल 2020 में दुनिया लॉकडाउन में चली गई।
‘अल्लाह को भी तीनों खान का घमंड पसंद नहीं’, बॉलीवुड एक्टर ने Salman, Shah Rukh और Aamir की ऐसे की खिंचाई
आलिया ने आगे बताया कि ‘लेकिन से शुरुआत में ही हमने कहा था कि ये उस तरह की फिल्म है जो नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर कई कारणों से बहुत अच्छी होगी’। आलिया ने बताया कि ‘पहले दिन ही आप 190 से ज्यादा देशों में पहुंच जाते हैं, तो कौन नहीं चाहेगा कि वह पहुंच जाए? हम सभी जानते हैं कि ओटीटी पर कंटेंट के कारण दुनिया बहुत छोटी जगह बन गई है’।
आलिया ने कहा कि ‘हम सभी भाषाओं के कंटेंट को देख रहे हैं कोरियाई, स्पेनिश, दक्षिण भारतीय। ये कुछ ऐसा है जो अब बहुत आसानी से मिलने लगा है’। आलिया ने आगे कहा कि ‘इसके अलावा डार्लिंग्स एक बड़े पैमाने पर, जीवन से बड़ा तमाशा नहीं है, ये इन सभी पात्रों और उनके जीवन और उनके सफर की एक अंतरंग, जटिल कहानी है। इसलिए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप इसे कहां देखते हैं’।