‘जिगरा’ के सेट से आलिया-दिलजीत की फोटो वायरल
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिलजीत दोसांझ के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो से साफ पता चल रहा है कि दोनों जिगरा के सेट पर कुर्सियां लगाए बैठे हैं। दिलजीत की कुर्सी के पीछे ‘कुड़ी के बारे में गाते हैं’ लिखा है, जबकि आलिया की कुर्सी के पीछे ‘बताई गई कुड़ी’ लिखा है। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि कुर्सियां सब बयान कर रही हैं। इसी के साथ आलिया ने माइक वाला इमोजी भी लगाया है, जिससे फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म में आलिया दिलजीत के साथ गाना गा सकती हैं। बता दें कि आलिया की इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ की एंट्री से फैंस काफी खुश हैं। यह भी पढ़ें