भंसाली और रणबीर के रेगुलर संपर्क में आलिया दरअसल, आलिया भट्ट बीते कुछ दिनों से संजय लीला भंसाली के साथ रेगुलर संपर्क में हैं। उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को भंसाली ही डायरेक्ट कर रहे हैं। हाल ही में भंसाली ने अपना जन्मदिन मनाया था, जिसकी पार्टी में आलिया भी शामिल हुई थीं। दोनों ने मीडिया के सामने फोटोज़ भी क्लिक कराई। वहीं, रणबीर कपूर के साथ वह रिलेशनशिप में हैं और दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। ऐसे में लोगों ने ऐसी अटकलें लगाना शुरू कर दिया कि आलिया भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं।
यह भी पढ़ें
16 साल की उम्र में जिसे दिल दे बैठी थीं गंगूबाई, उसी पति ने 500 रुपए के लिए कोठे पर बेच डाला, ऐसे बनीं मुंबई की डॉन
आलिया ने किया खुद को सेल्फ आइसोलेट जबकि आलिया भट्ट की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा हुआ है। कहा जा रहा है कि संजय लीला भंसाली ने अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सेट के सारे लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया था। वहीं, उन्होंने अपनी मां का भी टेस्ट कराया। इस बीच आलिया भट्ट ने भी अपना कोविड टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह भी पढ़ें