
दरअसल, शाहिद की फिल्म कबीर सिंह ( kabir singh ) ने पिछले महीने अपनी ऑडियंस से जितनी तारीफे बटोरी उतना ही उनके किरदार को लेकर सवाल खड़े किए गए। दर्शकों का कहना था कि कबीर सिंह में शाहिद के किरदार को हीरो कहा जाना गलत है। लेकिन इसपर आलिया ने अपनी राय रखी।


एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मुझे पता है एक स्टार होने के तौर पर मेरी कुछ जिम्मेदारियां हैं कि मैं ऑडियंस को गलत मैसेज न दूं और मैं इस बात का ध्यान भी रखती हूं, लेकिन इस कारण से मैं फिल्में चुनते वक्त हर बार यह सोचकर तो पीछे नहीं हटूंगी की ऑडियंस ने मेरे रोल को गलत नजर से देख लिया तो? यां मेरे मैसेज को गलत दिशा में ले गए तो? दर्शकों को भी एक्टर्स को और उनके काम करने के तरीके को समझना होगा।’