अली फजल ने दी प्रतिक्रिया अली फजल ने टाइम्स नाउ डिजिटल से बात करते हुए कहा, हमें इस चीज पर निर्णय लेना होगा कि हमें क्या सेट करना है? क्या हम ट्रेंड की दया पर हैं? नहीं। मैं कला को इस नजरिए से नहीं देखता हूं। क्या हम एक ऐप की दया पर हैं जो यह तय करता है कि कौन हमारा शो देखेगा और कौन नहीं? नहीं, मुझे लगता है कि यह सब बहुत पीछे छूट चुका है। मेरा कहना ये है कि अगर आप वाकई ट्रेंड की बात कर रहे हैं तो मैंने कभी भी किसानों पर कोई ट्रेंड सोशल मीडिया पर नहीं देखा।
Salman Khan ने मिलाया पीएम मोदी की मुहिम के साथ हाथ, लोगों को दी तीन चीजों की नसीहत कोरोना पर अब कोई बात नहीं कर रहा है अली फजल आगे कहते हैं, देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए हैं। लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि यह एक महत्वपूर्ण कहानी नहीं है, यह सबसे महत्वपूर्ण कहानी है। उसके बाद अली ने कोरोना की बात करते हुए कहा कि कोरोना महामारी अब एक अंतिम कहानी बनकर रह गई है। इसके बारे में अब कोई बात नहीं कर रहा है। यह अब ट्रेंड नहीं कर रहा है जबकि यह अभी भी सबसे बड़ी समस्या है। जिसका सामना सभी कर रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि लोग इससे ऊपर उठेंगे। इसके साथ ‘मिर्जापुर 2’ को लेकर कहा कि “हम कुछ अच्छा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हम इंटरनेशनल वर्क के लेवल की कोशिश कर रहे हैं।” बता दें कि सोशल मीडिया यूजर्स अली फजल और ‘मिर्जापुर 2’ के को प्रोड्यूसर फरहान अख्तर के कारण इस सीरीज का बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। लोग उनकी पुरानी पोस्ट को लेकर उनसे नाराज हैं। जिसमें उन्होंने दिसंबर 2019 में उन्होंने सीएए और एनआरसी का विरोध किया था।
स्वरा भास्कर ने कही थी अवॉर्ड वापस करने की बात, अब Kangana Ranaut बोलीं- राम भक्त हूं प्राण जाए पर वचन ना जाए बात करें ‘मिर्जापुर 2’ की तो इसमें अली फजल का एकदम अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। कालीन भैया के साथ-साथ मुन्ना त्रिपाठी मिर्जापुर पर राज करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इस बार कई नए किरदारों को भी गढ़ा गया है। बदले की इस कहानी में श्वेता त्रिपाठी अली फजल का साथ देती हुईं नजर आ रही हैं।
No data to display.