ना रीमेक और ना रीबूट वर्जन
अली अब्बास फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ बनाने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी सुपरहीरो फिल्मों की स्क्रिप्ट पूरी करने के लिए खुद को आइसोलेशन में कर लिया है। उन्होंने साथ कर दिया हैं कि उनकी मूवी का शेखर कपूर की फिल्म से कोई लेना देना नहीं है। उनकी फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग है। यह साल 1987 में आई फिल्म का ना तो रीमेक वर्जन है और ना ही रीबूट वर्जन है।
उन्होंने कहा कि फिल्म एक आम आदमी के बारे में है जो ताकतवर विलेन से लड़ता है। ये सांइस, टेक्नोलॉजी और आज के दौर के हिसाब से बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि फिल्म में काफी एक्शन होंगे और इसके लिए कई सारी तैयारियां करनी होगी। इन सीन के लिए वे एक इंटरनेशनल टीम के साथ वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में है। फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में शाहरुख खान या रणवीर सिंह को लिए जाने की खबरों पर अली ने सफाई देतेे हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है अभी वो स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और ऐसे में कास्टिंग बाद में की जाएगी।