बॉलीवुड

अलाया फर्नीचरवाला ने Lockdown में एडिटिंग सीखने का निकाला अनूठा तरीका

अलाया फर्नीचरवाल्ला ने Lockdown में एडिटिंग सीखने का निकाला अनूठा तरीका

Apr 30, 2020 / 09:56 am

Subodh Tripathi

अलाया फर्नीचरवाला

Lockdown के दौरान हर कोई अपने खाली समय का उपयोग ऐसे कामों में कर रहे हैं जिससे उन्हें किसी न किसी प्रकार से फायदा हो, ऐसे में अलाया भी लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन एडिटिंग सीख रही है ताकि इस समय का सदुपयोग हो सके।
अलाया फर्नीचरवाला ने बताया कि वह इस समय खाली समय का उपयोग पॉजिटिव तरीके से कर रही है।इस दौरान वे लर्निंग, रीडिंग और फिल्में देखकर अपना ज्यादा समय बिता रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह घर पर ही फोटोशॉप इस्तेमाल करना सीख रही है और अपनी एडिटिंग स्किल सुधार रही है, एडिटिंग सॉफ्टवेयर avid में कोर्स के जरिए भी कई प्रकार की एडिटिंग सीखने पर ध्यान दे रही है इस सॉफ्टवेयर को अलाया ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में इस्तेमाल किया था ।जब वह डायरेक्शन पढ़ रही थी, एडिटिंग सीखने के लिए वे ऑनलाइन मास्टर क्लास भी ले रही है , अलाया ने कहा कि एडिटिंग सीखने से वह अपनी एक्टिंग को भी सुधार रही है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अलाया फर्नीचरवाला ने Lockdown में एडिटिंग सीखने का निकाला अनूठा तरीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.