अक्षय कुमार
बॉलीवुड के हाइयेस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम सबसे ऊपर है। साथ ही कमाई करने में भी अक्षय सबसे आगे है। 2020 में अक्षय बॉलीवुड मूवी के लिए 100 करोड़ फीस लेते थे लेकिन 2021 में अक्षय ने बॉलीवुड की एक मूवी के लिए अपनी फीस बढ़ाकर 135 करोड़ रुपये कर दी हैं ।
पीके, थ्री इडियट्स, दंगल जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले आमिर खान भी एक मूवी के लिए 75 से 80 करोड़ रुपये लेते हैं। वह अपने किरदार को प्ले करने में काफ़ी मेहनत करते हैं, जिससे लोग उनकी एक्टिंग की काफ़ी पसंद करते है।
सलमान भी सबसे अधिक कमाई करने वाले स्टार की लिस्ट में शामिल है। वह एक मूवी करने के लिए 70 से 75 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। सलमान का हिस्सा फ़िल्म के प्रोजेक्ट में भी होता हैं। वही सलमान का हर मूवी में डांसिंग स्टेप नया ही होता हैं, जो हर बार चर्चा का विषय होता हैं।
ऋतिक रोशन की बात करें तो वह एक मूवी के लिए 50 से 65 करोड़ रुपये फीस लेते है। वही ऋतिक को हॉलीवुड का ग्रीक गॉड भी कहा जाता हैं।
शाहरुख खान
शाहरुख खान का नाम देश के मेगा स्टार है, वहीं इस लिस्ट में शाहरुख का नाम ना हो ऐसा होना पॉसिबल ही नहीं है। शाहरुख अपनी एक मूवी के लिए करीब 50 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लेते है, इसके साथ ही फिल्म में हुए प्रोफ्टि का भी 45 प्रतिशत हिस्सा लेते हैं।
अजय देवगन भी कमाई करने में पीछे नहीं हैं। वह अभी बॉलीवुड मूवी “भुज द प्राइड ऑफ इंडिया” में नज़र आए थे। अजय एक मूवी की फीस 30 से 50 करोड़ रुपये लेते है।
रणवीर सिंह अपनी एक्टिंग और फ़ैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं। भले ही कोरोना में रणवीर की कोई मूवी नहीं आयी हो, लेकिन उनकी फीस 40 से 45 करोड़ रुपये हैं।
रणबीर कपूर
बात करें संजू मूवी से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले रणबीर कपूर की तो वह भी एक मूवी का चार्ज 25 करोड़ रुपये लेते है। फ़िलहाल रणवीर के फैंस उनकी अपकमिंग फ़िल्म “ब्रह्मास्त्र” के रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे हैं।