इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि क्या सच में खिलाड़ी कुमार राजनीति में जाने की सोच रहे हैं. वैसे अक्षय के ज्यादातर फैंस उन्हें फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी देखना चाहते हैं, जिसको लेकर अक्षय अपनी चुप्पी तोड़ी और अपने फैंस के इन सवालों का जवाब दिए. हाल में लंदन के पॉल मॉल में बुक लॉन्च के दौरान उनसे पूछा गया कि ‘पॉलिटिक्स को लेकर उनकी असल में क्या प्लानिंग है?’, जिसका जवाब देते हुए अक्षय ने कहा कि ‘वो ऐसा कोई फैसला नहीं लेने वाले हैं’. अक्षय ने कहा कि ‘राजनीति में तो नहीं हैं लेकिन सिनेमा के जरिए अपना काम करने की कोशिश करते हैं’.
यह भी पढ़ें
Kiara Advani से मिलने के लिए 51 मंजिला बिल्डिंग की सीढ़ियां चढ़ गया फैन, एक्ट्रेस बोलीं – ‘बेहद खराब थी उसकी हालत’
अक्षय कुमार ने इस सवाल के जवाब में आगे कहा कि ‘मैं फिल्में बनाकर बहुत खुश हूं’. अक्षय कुमार ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा कि ‘एक अभिनेता के रूप में मैं सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए हर संभव कोशिश करता हूं’. अक्षय कुमार ने इस बारे में बात करते हुए आग कहा कि ‘मैं कमर्शियल फिल्में करता हूं, लेकिन ऐसी फिल्में भी बनाता हूं, जो सामाजिक मुद्दों से जुड़ी होती हैं. मैं साल में 3-4 फिल्में बनाता हूं. मैंने 150 फिल्में बनाई हैं, लेकिन जो मेरे दिल के सबसे करीब है वो ‘रक्षा बंधन’ है’. दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार लंदन के पॉल मॉल में इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स में आयोजित हिंदुजा एंड बॉलीवुड के बुक लॉन्च पर पहुंचे थे.
जहां उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने को लेकर अपनी बात रखी. वहीं अगर उनकी आने वाली फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के बारे में बात करें तो, ये फिल्म इसी साल अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को आनंद एल राय (Aanand L. Rai) ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको खूब पसंद भी किया गया है. फिल्म में भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया जाएगा. फिल्म में एक बार फिर से भूमि पेडनेकर अक्षय के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी. फिलहाल अक्षय अपनी इस फिल्म की प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं.